रविंदर पाल सिंह
नरिंदर बत्रा
मार्क कॉड्रॉन
जफ़र इकबाल
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (International Hockey Federation – FIH) की 47वीं कांग्रेस के दौरान भारत के नरिंदर बत्रा ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता। उन्होंने बेल्जियम के मार्क कॉड्रॉन को केवल दो वोटों के मामूली अंतर से हराया। उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है। गौरतलब है कि वर्तमान में नरिंदर बत्रा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सदस्य भी हैं। उनके प्रतिद्वंदी बेल्जियम के मार्क कॉड्रॉन बेल्जियम हॉकी महासंघ के प्रमुख हैं और वे देश के ओलिंपिक पैनल में भी शामिल हैं। इस मतदान प्रक्रिया में बत्रा ने 63 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी ने 61 वोट हासिल किये। अब नरिंदर बत्रा 2024 तक पद संभालेंगे क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ की 47वीं कांग्रेस पिछले स्थगित होने के कारण कार्यकाल को चार से घटाकर तीन साल कर दिया था। वे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (International Hockey Federation – FIH) के 92 साल पुराने इतिहास में शीर्ष पद हासिल करने वाले एकमात्र एशियाई हैं।
Post your Comments