बिहार
मणिपुर
छत्तीसगढ़
असम
हाल ही में, असम में उत्पादित होने वाले ‘बाओ-धान’ की पहली खेप अमेरिका भेजी गई थी। आयरन से भरपूर ‘लाल चावल’ असम की ब्रह्मपुत्र घाटी में किसी भी रासायनिक उर्वरक के इस्तेमाल के बिना उगाया जाता है। चावल की इस किस्म को ‘बाओ-धान’ कहा जाता है, जो कि असमिया भोजन का एक अभिन्न अंग है। चावल से संबंधित GI Tag → 1. ब्लैक राइस » मणिपुर 2. जीराफुल राइस » छत्तीसगढ़ 3. कतरनी चावल » बिहार 4. बक्सौल चावल » असम हाल ही में त्रिपुरा का कटहल लंदन निर्यात किया गया। हाल ही में घोलवड सपोटा (चीकू) का निर्यात महाराष्ट्र से ब्रिटेन किया गया। हाल ही में बंगनपल्ली और सुरवर्णरेखा आम आन्ध्र प्रदेश से दक्षिण कोरिया निर्यात किया गया।
Post your Comments