कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
इस बैठक में विश्व के अग्रणी देशों के नेता ग्लोबल हेल्थ सिक्योरिटी, सभी देशों का आर्थिक विकास और कोविड-19 महामारी से संबंधित मुद्दो पर चर्चा करेंगे। G-7 (Group of Seven) → गठन → 1973 के तेल संकट के बाद G-7 को पहले G-6 के रुप में जाना जाता था, 1976 में कनाडा के शामिल होने के बाद इसे G-7 नाम दिया गया। सदस्य देश → अमेरिका, कनाडा, यू.के., जर्मनी, जापान, इटली, फ्रांस। 47वें G-7 शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन यू.के. में होगा। 1997 में इस मूल सात देशों के समूह में रूस के शामिल होने के बाद G-7 को कई वर्षों तक G-8 के रूप में जाना जाता था। G-7 में रूस को शामिल करने का उद्देश्य 1991 में सोवियत संघ के पतन के बाद पूर्वी और पश्चिमी देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना था। रूस द्वारा यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र के अधिग्रहण के बाद वर्ष 2014 में रूस की सदस्यता रद्द कर दी गई और यह समूह पुनः G-7 कहा जाने लगा। G-20 में G-7 देशों के अलावा अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, चीन, भारत, इंडोनेशिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया और तुर्की शामिल हैं।
Post your Comments