सुशील कुमार
अशोक कुमार
नरिंदर बत्रा
भवानी देवी
अशोक कुमार टोक्यो ओलंपिक खेलों के कुश्ती मैचों में अंपायरिंग करने वाले देश के एकमात्र रेफरी होंगे। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) द्वारा जारी अधिकारियों की सूची में उनका नाम था। अशोक लगातार दूसरे ओलंपिक में अंपायरिंग करेंगे। वह एक UWW रेफरी के शिक्षक भी हैं। ओलम्पिक » 23 जुलाई - 8 अगस्त पैराओलम्पिक » 24 अगस्त - 5 सितम्बर नोट → सुशील कुमार (Sushil Kumar), वह एक भारतीय पहलवान हैं, उन्होंने 2008 का ओलंपिक पदक जीता, जो कुश्ती में भारत के लिए दूसरा पदक है। (K.D. जाधव प्रथम) हाल ही में भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष के रुप में चुना गया है » हेमंत बिस्वा सरमा ओलंपिक खेलो के लिये क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय फेंसर बनने का इतिहास रचा » भवानी देवी
Post your Comments