PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम
PM केयर्स फॉर ऑर्फ़न चिल्ड्रन स्कीम
चिल्ड्रन वेल्थ & हेल्थ स्कीम
चिल्ड्रन वेलफेयर स्कीम
कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए केंद्र सरकार ने PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम का ऐलान किया है।
ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र तक हर महीने आर्थिक मदद दी जाएगी।
23 साल की उम्र पूरी होने पर उन्हें PM केयर्स फंड से 10 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे।
सरकार ने ऐसे बच्चों की पढ़ाई के लिए भी दो घोषणाएं की हैं।
उनकी पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी और हायर एजुकेशन के लिए अगर लोन लिया है तो उसमें राहत दी जाएगी।
लोन का ब्याज सरकार PM केयर्स फंड से देगी।
साथ ही आयुष्यमान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
इसका प्रीमियम PM केयर्स फंड से ही दिया जाएगा।
PM केयर्स फंड :-
कोविड-19 महामारी जैसी किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ एक समर्पित राष्ट्रीय निधि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और उससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)’ के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया है।
प्रधानमंत्री, PM CARES कोष के पदेन अध्यक्ष और भारत सरकार के रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री, निधि के पदेन ट्रस्टी होते हैं।
पीएम-केयर्स फंड में दान दी गई रकम पर इनकम टैक्स से 100 फीसदी छूट मिलेगी। यह राहत इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80जी के तहत मिलेगी।
Post your Comments