मस्तिष्क
हार्मोन
लंग्स
आँख
यह बीमारी कोविड से जुड़ी है,कोविड मरीज में सबसे पहले ऑक्सीजन लेवल कम होता है |
यह एक तरह का साइलेंट किलर है |
विशेषज्ञ कोरोना मरीजों की अचानक बिगड़ती तबियत के पीछे हैप्पी हाइपोक्सिया को मान रहे हैं |
सामान्य कोरोना मरीजों में ये लक्षण ज्यादा हैं और बुखार, खांसी नहीं होने की वजह से जब तब आक्सीजन का स्तर कम होता है, तब तक हालत ज्यादा ही बिगड़ जाती है |
हैप्पी हाइपोक्सिया क्या होता है?
ब्लड में ऑक्सीजन सेचुरेशन कम हो जाता है, लंग्स में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है. इससे ब्लड वेसल्स में क्लॉट भी जम जाते हैं |
इसमें ऑक्सीजन सेचुरेशन 50 तक भी पहुंच जाता है |
हैप्पी हाइपोक्सिया के लक्षण में स्किन का रंग हल्का नीले रंग का दिखना, पसीना आना, बॉडी का रंग बदलना, चक्कर आना और सिरदर्द, होठ काले पड़ना तथा चिड़चिड़ापन होना इत्यादि है |
नोट –
किस भारतीय संस्थान ने कोविड -19 वायरस में प्रमुख प्रोटीन संरचना का खुलासा किया - IIT मंडी
हाल ही में क्यासानूर फॉरेस्ट डिज़ीज़ चर्चा में क्यों है - मंकी बुखार
हाल ही में चर्चित बीमारी म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) किन्हें हो रही है - स्टेराइड के हैवी डोज़ वाले मरीजों को
किस वैज्ञानिक संगठन ने कोरोना संक्रमितों के लिए दवा - 2-डीऑक्सी-डी-ग्लुकोज विकसित की है - DRDO
Post your Comments