हाल ही में किस देश की नौसेना ने Advanced Light Helicopter पर मेडिकल आईसीयू स्थापित किया -

  • 1

    अमेरिकी नौसेना

  • 2

    फ्रांस नौसेना

  • 3

    भारतीय नौसेना

  • 4

    रूस नौसेना

Answer:- 3
Explanation:-

भारतीय नौसेना ने आईएनएस हंसा (INS Hansa) में Advanced Light Helicopter (ALH) पर एक मेडिकल आईसीयू (MICU) स्थापित किया है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने आईएनएस हंसा में INAS 323 से ALH Mk-III ऑन-बोर्ड स्थापित किया। ALH Mk-III एक हर मौसम में चलने वाला विमान है जो भारतीय नौसेना को प्रतिकूल मौसम के दौरान भी गंभीर रोगियों को हवाई मार्ग से बाहर निकालने में मदद करेगा। इस विमान को एयर एंबुलेंस में बदलने के लिए दो-तीन घंटे में उपकरण लगाए जा सकते हैं। HAL का मुख्यालय बैंगलोर में है, यह सरकारी स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है। इसकी स्थापना 23 दिसंबर, 1940 को हुई थी। यह दुनिया भर में सबसे पुराना और सबसे बड़ा एयरोस्पेस व रक्षा निर्माता है। इसने 1942 में रॉयल इंडियन एयर फ़ोर्स के लिए हार्लो PC-5, कर्टिस P-36 हॉक आदि के लाइसेंस प्राप्त उत्पादन के साथ विमान निर्माण शुरू किया था। नोट → चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ - जनरल बिपिन रावत सेना प्रमुख - जनरल मनोज मुकुंद नरवाने वायु सेना प्रमुख - एयर प्रमुख मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया नौसेना प्रमुख - एडमिरल करमबीर सिंह

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book