निम्न में से किसे भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया -

  • 1

    जगजीत पवाडिया

  • 2

    टीवी नरेंद्रन

  • 3

    कुलदीप सिंह

  • 4

    जेबी महापात्र

Answer:- 2
Explanation:-

टाटा स्टील लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक, टीवी नरेंद्रन (T.V. Narendran) ने 2021-22 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है। उन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय कोटक, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है, से उद्योग निकाय का नेतृत्व लिया है। नरेंद्रन, भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता के पूर्व छात्र, कई वर्षों से CII से जुड़े हुए हैं। वह 2016-17 के दौरान CII पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष थे और CII झारखंड के अध्यक्ष होने के अलावा, उन्होंने नेतृत्व और मानव संसाधन पर उद्योग निकाय की राष्ट्रीय समितियों का नेतृत्व किया है। भारतीय उद्योग परिसंघ की स्थापना » 1895 Exam Special Facts → CRPF के डीजी कुलदीप सिंह को NIA का अतिरिक्त प्रभार CBDT सदस्य जेबी महापात्र को मिला अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार इतिहासकार लारेंस डेस कार्स 228 वर्षों में पेरिस, फ्रांस में दुनिया के सबसे बड़े संग्रहालय लूव्र संग्रहालय की पहली महिला अध्यक्ष बनीं। रॉ प्रमुख सामंत गोयल, आईबी प्रमुख अरविंद कुमार का कार्यकाल एक साल बढ़ाया गया। जगजीत पवाडिया बनी वियना स्थित INCB के अध्यक्ष

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book