चीनी राष्ट्रपति
फ्रांस के राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रपति
भारत ने ‘लीडर्स समिट ऑन क्लाइमेट’ (Leaders' Summit on Climate) में भी भाग लिया जो कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा आयोजित किया गया था। भारत के विदेश मंत्री (EAM) के अमेरिका दौरे के दौरान उन्होंने अमेरिकी सांसदों (American Lawmakers), राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रक्षा सचिव, संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि (USTR) और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इससे पूर्व कोविड -19 महामारी के लिये टीकों की आपूर्ति शृंखला के सुचारु क्रियान्वयन तथा महामारी से संबंधित अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति के मध्य टेलीफोन पर बातचीत हुई। क्षेत्रीय (इंडो-पैसिफिक) या वैश्विक मुद्दे, अफगानिस्तान और भारत-अमेरिका के रणनीतिक और रक्षा साझेदारी को और विकसित करने पर। वैक्सीन सहयोग, समकालीन सुरक्षा चुनौतियाँ, कुशल और मज़बूत आपूर्ति शृंखला के लिये समर्थन आदि। यूएस-इंडिया बिज़नेस काउंसिल (USIBC) की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि कैसे निजी क्षेत्र, 40 कंपनियों के एक संघ के माध्यम से कार्यरत है, जिसे महामारी प्रतिक्रिया के लिये ‘ग्लोबल टास्क फोर्स' कहा जाता है, जो भारत के स्वास्थ्य अवसंरचना और राहत कार्यों को जारी रखने के लिये अन्य तरीकों का समर्थन कर सकता है। Exam Special Facts → हाल ही में सीसीएसी और यूएनईपी ने वैश्विक मीथेन मूल्यांकन जारी किया, इसके अनुसार इस दशक में मानव द्वारा मीथेन उत्सर्जन को 45% तक कम किया जा सकता है, यह 2045 तक ग्लोबल वार्मिंग के लगभग 0.3 डिग्री सेंटीग्रेड बचायेगा। हाल ही में किस IIT ने भारत का पहला स्वदेशी तापमान डेटा लॉगर “एंबीटैग” विकसित किया है - IIT रोपड़ हाल ही में किस संस्थान ने अनुमान लगाया है कि 2021-25 के दौरान वैश्विक औसत तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है - WMO हाल ही में ज्वालामुखी पर्वत न्यारागोंगो में विस्फोट हुआ यह स्थित है - कांगो अंटार्कटिका में बर्फ की चादरें कब तक जलवायु परिवर्तन बिंदु की ओर बढ़ रही हैं - 2060
Post your Comments