हाल ही में, किस राज्य में स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभ्यारण्य के गार्डों की मारक क्षमता बढ़ाने और उन्हें कमांडो प्रशिक्षण प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया गया -

  • 1

    उत्तराखंड

  • 2

    तेंलगाना

  • 3

    राजस्थान

  • 4

    असम

Answer:- 4
Explanation:-

हाल ही में, असम सरकार ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभ्यारण्य के गार्डों की मारक क्षमता बढ़ाने और उन्हें कमांडो प्रशिक्षण प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन उपायों का उद्देश्य अवैध शिकार को रोकना है। यह असम में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है। मैरी कर्जन की सिफारिश पर वर्ष 1908 में निर्मित, यह उद्यान पूर्वी हिमालयी जैव विविधता हॉटस्पॉट – गोलाघाट और नागांव जिले की सीमाओं पर स्थित है। पूरे विश्व में पाए जाने वाले एक सींग वाले गैंडों की कुल आबादी का दो-तिहाई काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते हैं। इसे एक ‘विश्व धरोहर स्थल’ का दर्जा प्राप्त है। इसे पक्षी प्रजातियों के संरक्षण के लिए बर्डलाइफ इंटरनेशनल द्वारा एक महत्वपूर्ण पक्षी क्षेत्र के रूप में भी मान्यता प्राप्त है। काजीरंगा में जारी संरक्षण प्रयासों का मुख्य ध्यान ‘बड़ी चार’ प्रजातियों पर केंद्रित है- गैंडा, हाथी, रॉयल बंगाल टाइगर और एशियाई जल भैंसा। चार मुख्य नदियां – ब्रह्मपुत्र, डिफ्लू, मोरा डिफ्लू और मोरा धनसिरी, काजीरंगा से होकर गुजरती है। Exam Special Facts → राजस्थान →

  • केवला देवी National Park (साइबेरियन क्रेन नामक प्रवासी पक्षी का आश्रय स्थल)
  • रणथ्मभोर National Park
  • सरिस्का National Park
  • मरुस्थलीय National Park
  • मुकिंद्रा हिल्स National Park
असम →
  • मानस National Park (एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध)
  • काजीरंगा National Park (एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध)
  • राजीव गांधी ओरांग National Park
  • डिब्रूगढ़ साइखोवा National Park
तेलंगाना →
  • कासुब्रह्मानंदा रेड्डी National Park
  • मुग्रावनी National Park
उत्तराखण्ड →
  • जिम कार्बेट National Park (1936 में बना भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क, इसका पूर्व नाम हैली National Park था)
  • फ़ूलों की घाटी National Park
  • नन्दा देवी National Park

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book