जम्मू
लद्दाख
पुदुचेरी
दमन दीव
लद्दाख के उपराज्यपाल आर.के. माथुर ने छात्रों को करीब 12,300 टैबलेट इस योजना के तहत बांटे। यह स्कूल शिक्षा विभाग की एक पहल है। (सूचना प्रौद्योगिकी विभाग) इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पाठ्य पुस्तकों, वीडियो लेक्चर और ऑनलाइन क्लास एप्लीकेशन से प्री-लोडेड 12,300 टेबलेट कक्षा 6 से 12 के छात्रों के बीच वितरित किये जायेंगे। जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम पारित होने के बाद 31 अक्टूबर, 2019 को लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश के रूप में स्थापित किया गया था। लद्दाख का सबसे बड़ा शहर लेह और उसके बाद कारगिल है। लेह जिले में श्योक, सिंधु और नुब्रा नदी घाटियां शामिल हैं। यह भारत में दूसरा सबसे कम आबादी वाला केंद्र शासित प्रदेश है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से स्कूली पाठ्यक्रम में कोडिंग और डेटा साइंस को शामिल किया है। मुख्य बिंदुकक्षा 6 से कक्षा 8 के छात्रों के लिए कोडिंग की शुरुआत की जाएगी जबकि कक्षा 8 से कक्षा 12 के लिए डेटा साइंस को नए कौशल विषयों के रूप में पेश किया जाएगा। इन दोनों पाठ्यक्रमों को 2021-2022 शैक्षणिक सत्र में पेश किया जाएगा। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने YounTab योजना लांच की » लद्दाख CBSE ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया » कोडिंग और डेटा साइंस बुजुर्गो के लिए Senior Care Ageing Growth Engine (SAGE) Project किसके द्वारा लांच किया गया » सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय केंद्र सरकार ने तिलहन और दलहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए किस कार्यक्रम को शुरु किया है » बीज मिनिकिट कार्यक्रम हाल ही में किस राज्य ने अंकुर योजना शुरु किया » मध्य प्रदेश ने (पौधे लगाना एवं 30 दिन देखभाल) स्मार्ट किचन योजना किस राज्य द्वारा शुरु किया गया » केरल (रसोई घर के नवीनीकरण के लिए ऋण) हाल ही में चर्चित ‘वन स्टॉप सेंटर’ (OSC) किससे संबंधित है » महिला सशक्तिकरण से कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए कौन सी स्कीम लांच की गई » PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम
Post your Comments