हाल ही में ज्वालामुखी माउंट मेरापी (Mount Merapi Volcano) में विस्फोट हुआ, यह स्थित है -

  • 1

    ऑस्ट्रेलिया

  • 2

    न्यूजीलैण्ड

  • 3

    इटली

  • 4

    इंडोनेशिया

Answer:- 4
Explanation:-

मेरापी को इंडोनेशिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माना जाता है। 2,968 मीटर ऊंचा यह ज्वालामुखी प्राचीन शहर योग्याकार्टा (Yogyakarta) के निकट घनी आबादी वाले जावा द्वीप पर है। यह इंडोनेशिया के मध्य जावा और याग्याकार्टा प्रांतों के बीच की सीमा पर स्थित है। इंडोनेशिया, 270 मिलियन लोगों का द्वीपसमूह, भारतीय और प्रशांत महासागरों के बीच दक्षिण पूर्व एशिया और ओशिनिया में स्थित है। इसमें जावा, सुमात्रा, जावा, सुलावेसी, बोर्नियो (कालीमंतन) और न्यू गिनी (पापुआ) सहित 17,000 से अधिक द्वीप शामिल हैं। यह देश दुनिया का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला तथा मुस्लिम बाहुल्य देश भी है। यह देश भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधि से ग्रस्त है क्योंकि यह “पैसिफिक रिंग ऑफ फायर” के साथ स्थित है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में ज्वालामुखी माउंट मेरापी (Mount Merapi Volcano) में विस्फोट हुआ, यह स्थित है » इंडोनेशिया हाल ही में चर्चित भासन चार द्वीप किस देश में स्थित है » बांग्लादेश वर्ष 2021 का पहला अटलांटिक तूफान का नाम क्या है » एना हाल ही में चर्चित शब्द Mice Rain क्या है » चूहो की आबादी में वृद्धि (ऑस्ट्रेलिया में प्लेग) हाल ही में चर्चा में रहा ‘विंचकोम्बे’ क्या है » उल्का पिंड का टुकड़ा हाल ही में ज्वालामुखी पर्वत न्यारागोंगो में विस्फोट हुआ यह स्थित है » कांगो बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में आया नया चक्रवाती तूफान » यास चक्रवात

  • निसर्ग चक्रवात → 2020 (महाराष्ट्र)
  • तौकते चक्रवात → 2021 (अरब सागर)

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book