हाल ही में RBI की मौद्रिक नीति में रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट की दर है -

  • 1

    4.5% एवं 3.5%

  • 2

    4.20% एवं 3.35%

  • 3

    4.25% एवं 3.20%

  • 4

    4.25% एवं 3.35%

Answer:- 4
Explanation:-

रेपो रेट को 4.25% पर अपरिवर्तित रखा गया है। रिवर्स रेपो दर को 3.35% पर रखा गया है। वित्त वर्ष 2022 के लिए जीडीपी वृद्धि के 9.5% रहने का अनुमान है। रेपो दर (Repo Rate) → रेपो दर वह दर है जिस पर भारतीय रिज़र्व बैंक देश के वाणिज्यिक बैंकों को धन उधार देता है। रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) → रिवर्स रेपो दर वह दर है जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक देश में वाणिज्यिक बैंकों से पैसा उधार लेता है। स्थापना » 1 अप्रैल 1935 मुख्यालय » कोलकाता (1937 से मुंबई) राष्ट्रीयकरण » 1949 Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में RBI की मौद्रिक नीति में रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट की दर है » 4.25% एवं 3.35% भारत वित्त वर्ष 2020 की तुलना में 2021 में कितने प्रतिशत FDI प्रवाह दर्ज किया » 10% अधिक भारत में सर्वाधिक निवेश करने वाला देश है » सिंगापुर (कुल निवेश 29%) वित्त वर्ष 2021 में कौन सा राज्य लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष प्राप्तकर्ता राज्य है » गुजरात हाल ही में केंद्र सरकार ने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना को कितने समय के लिए बढ़ा दिया गया » 3 महीनों वर्ष 2020 में कौन सा देश प्रेषित धन का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता रहा » भारत भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार कितना हो गया है » 589 अरब डॉलर हाल ही में केयर रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कितने प्रतिशत GDP का अनुमान लगाया है » 9.2%

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book