राँची, झारखण्ड
रायपुर, छत्तीसगढ़
आगरा, उत्तर प्रदेश
पुणे, महाराष्ट्र
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। पार्क लगभग 5,000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करेगा और लगभग 25,000 किसानों को लाभान्वित करेगा। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में मेगा फूड पार्क को मंजूरी दी है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय देश में मेगा फूड पार्क योजना लागू कर रहा है। इस योजना के तहत, भारत सरकार प्रति मेगा फूड पार्क परियोजना के लिए 50.00 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। मेगा फूड पार्क → यह खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की एक योजना है जिसका उद्देश्य क्लस्टर आधारित दृष्टिकोण के माध्यम से कृषि उत्पादन को बाजार से जोड़ना है। मेगा फूड पार्क परियोजना एक एसपीवी द्वारा कार्यान्वित की जाती है, जो कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत एक कॉर्पोरेट निकाय है। अब तक, पूरे भारत में 22 मेगा फूड पार्क चालू हैं। 15 का क्रियान्वयन किया जा रहा है। चार पार्कों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किस राज्य में मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया » रायपुर, छत्तीसगढ़ हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने YounTab योजना लांच की » लद्दाख CBSE ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया » कोडिंग और डेटा साइंस बुजुर्गो के लिए Senior Care Ageing Growth Engine (SAGE) Project किसके द्वारा लांच किया गया » सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय केंद्र सरकार ने तिलहन और दलहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए किस कार्यक्रम को शुरु किया है » बीज मिनिकिट कार्यक्रम हाल ही में किस राज्य ने अंकुर योजना शुरु किया » मध्य प्रदेश ने (पौधे लगाना एवं 30 दिन देखभाल) स्मार्ट किचन योजना किस राज्य द्वारा शुरु किया गया » केरल (रसोई घर के नवीनीकरण के लिए ऋण) हाल ही में चर्चित ‘वन स्टॉप सेंटर’ (OSC) किससे संबंधित है » महिला सशक्तिकरण से कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए कौन सी स्कीम लांच की गई » PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम
Post your Comments