हाल ही में किसे नौसेना एवं रक्षा स्टाफ का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया -

  • 1

    आर.एस. सोढ़ी

  • 2

    डी.जी. कुलदीप सिंह

  • 3

    रवनीत सिंह

  • 4

    कपिल मोहन धीर

Answer:- 4
Explanation:-

रीयर एडमिरल कपिल मोहन धीर ने सैन्य मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव (नौसेना एवं रक्षा स्टाफ) का पदभार संभाल लिया है। वह इस असाइनमेंट पर आने वाले पहले सशस्त्र बल अधिकारी हैं। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला, पुणे के पूर्व छात्र हैं और उन्हें दिनांक 1 जनवरी 1985 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्रदान किया गया था। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसे नौसेना एवं रक्षा स्टाफ का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया » कपिल मोहन धीर हाल ही में किसे नौ सेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में पद संभाला » वाइस, एडमिरल रवनीत सिंह किस भारतीय को इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन के बोर्ड के लिए चुना गया » आर.एस. सोढ़ी CRPF के डी.जी. कुलदीप सिंह को किसका अतिरिक्त प्रभार मिला » NIA का दुनिया के सबसे बड़े लूव्र संग्रहालय की पहली महिला अध्यक्ष बनीं » लारेंस डेस कार्स (पेरिस, फ्रांस) वियना स्थित INCB के अध्यक्ष के रूप में चुने गये » जगजीत पवाडिया भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया » टीवी नरेंद्रन

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book