स्थानीय स्तर पर होने वाले नैदानिक परीक्षण
बीजिंग होने वाले नैदानिक परीक्षण
ब्रिक्स देशों द्वारा नैदानिक परीक्षण
WHO द्वारा किया जाने वाला नैदानिक परीक्षण
‘ब्रिजिंग ट्रायल’ (Bridging trial) स्थानीय स्तर पर किए जाने वाले कृत नैदानिक परीक्षण होते हैं। किसी विदेशी वैक्सीन या दवाई को देश में आम जनता को दिए जाने से पहले, स्थानीय लोगों पर इनके प्रभाव संबंधी आकड़ों को प्राप्त करने के लिए ‘ब्रिजिंग ट्रायल’ किए जाते हैं। ये परीक्षण दवा/वैक्सीन से संबंधित प्रभावकारिता और संभावित दुष्प्रभावों का पता लगाने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। क्षतिपूर्ति शर्त पर मंजूरी के अलावा, फाइजर और मॉडर्ना सहित विदेशी टीका निर्माताओं ने अपने टीकों को अनुमोदन मिलने के बाद ‘ब्रिजिंग ट्रायल’ की अनिवार्यता से छूट दिए जाने की मांग भी की गई है। देश में वैक्सीन संकट की तीक्ष्ण स्थिति को देखते हुए, भारत द्वारा ‘फाइजर’ और ‘मॉर्डर्ना’ सहित अन्य विदेशी वैक्सीन निर्माताओं को ‘क्षतिपूर्ति से सुरक्षा’ (Indemnity) दिए जाने की संभावना है। इससे इन विदेश-निर्मित टीकों का भारत में आना सुगम हो जाएगा। अब, सीरम इंस्टीट्यूट भी, ‘उत्तरदायित्व को लेकर क्षतिपूर्ति से सुरक्षा’ (Indemnity from liability) की मांग करने वाली फार्मा कंपनियों में शामिल हो गई है। इसका कहना है, कि सभी वैक्सीन निर्माताओं, चाहे भारतीय हों या विदेशी, को किसी भी गंभीर दुष्प्रभाव होने पर ‘कानूनी मुकदमों’ से सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में चर्चित ‘ब्रिजिंग ट्रायल’ क्या हैं » स्थानीय स्तर पर होने वाले नैदानिक परीक्षण WHO ने किस देश में बनी वैक्सीन सिनोवैक को मंजूरी दिया » चीन हाल ही में चर्चित शब्द ‘एस्परगिलोसिस’ संबंधित है » फंगस संक्रमण हाल ही में चर्चित बीमारी हैप्पी हाइपोक्सिया शरीर के किस हिस्से को प्रभावित करता है » लंग्स हाल ही में किस भारतीय संस्थान ने कोविड-19 वायरस में प्रमुख प्रोटीन संरचना का खुलासा किया » IIT मंडी हाल ही में क्यासानूर फॉरेस्ट डिज़ीज़ चर्चा में क्यों है » मंकी बुखार हाल ही में कोविड-19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट ‘DIPCOVAN’ किसके द्वारा विकसित किया गया है » DRDO कोविड प्रतिरक्षी दवा, 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) का पहला बैच किसके द्वारा जारी किया गया » राजनाथ सिंह व डॉ. हर्षवर्धन (DRDO)
Post your Comments