24.33%
24.5%
24.56%
23.5%
हाल ही में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत उन चुनिन्दा देशों में से एक है जहां पिछले दशक में वास्तव में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री के अनुसार भारत ने पिछले 6 वर्षों में अपने वन और वृक्षों के क्षेत्र में 15 हजार वर्ग किलोमीटर की वृद्धि की है। उनके मुताबिक देश में वन और वृक्षों का आच्छादन (forest and tree cover) भौगोलिक क्षेत्र के 24.56% तक पहुंच गया है जो कि 8 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। Study91 Special Current Affairs Fact → भारत का वन और वृक्ष आवरण बढ़कर कितना हो गया » 24.56% हाल ही में ज्वालामुखी माउंट मेरापी (Mount Merapi Volcano) में विस्फोट हुआ, यह स्थित है » इंडोनेशिया हाल ही में चर्चित भासन चार द्वीप किस देश में स्थित है » बांग्लादेश वर्ष 2021 का पहला अटलांटिक तूफान का नाम क्या है » एना हाल ही में चर्चित शब्द Mice Rain क्या है » चूहो की आबादी में वृद्धि (ऑस्ट्रेलिया में प्लेग) हाल ही में चर्चा में रहा ‘विंचकोम्बे’ क्या है » उल्का पिंड का टुकड़ा हाल ही में ज्वालामुखी पर्वत न्यारागोंगो में विस्फोट हुआ यह स्थित है » कांगो बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में आया नया चक्रवाती तूफान » यास चक्रवात
Post your Comments