रंजीत सिंह डिसाले
अमर्त्य सेन
रघुराम राजन
शक्तिकांत दास
वैश्विक शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय शिक्षक रंजीत सिंह डिसाले को विश्व बैंक का सलाहकार नियुक्त किया गया। विश्व बैंक ने हाल ही में ग्लोबल कोच प्रोग्राम लाँच किया है जो एक नई पहल है जो देशों को सेवाकालीन शिक्षक पेशेवर विकास कार्यक्रमों और प्रणालियों में सुधार करने में मदद करके सीखने में तेजी लाने पर केंद्रित है। विश्व बैंक ने दुनियाभर से 12 सलाहकार नियुक्त किए हैं, जिसमें डिसाले भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। डिसाले दिसंबर 2024 तक विश्व बैंक का सलाहकार रहेंगे। Study91 Special Current Affairs Fact → विश्व बैंक का सलाहकार किसे नियुक्त किया गया » रंजीत सिंह डिसाले (वैश्विक शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता) हाल ही में किसे नौसेना एवं रक्षा स्टाफ का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया » कपिल मोहन धीर हाल ही में किसे नौ सेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में पद संभाला » वाइस, एडमिरल रवनीत सिंह किस भारतीय को इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन के बोर्ड के लिए चुना गया » आर.एस. सोढ़ी CRPF के डी.जी. कुलदीप सिंह को किसका अतिरिक्त प्रभार मिला » NIA का दुनिया के सबसे बड़े लूव्र संग्रहालय की पहली महिला अध्यक्ष बनीं » लारेंस डेस कार्स (पेरिस, फ्रांस) वियना स्थित INCB के अध्यक्ष के रूप में चुने गये » जगजीत पवाडिया भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया » टीवी नरेंद्रन
Post your Comments