हाल ही में अफ्रीकी संघ ने किस देश को निलंबित कर दिया -

  • 1

    कांगो गणराज्य

  • 2

    नाइजीरिया

  • 3

    माली

  • 4

    सोमालिया

Answer:- 3
Explanation:-

माली में पिछले हफ्ते के सैन्य तख्तापलट के पश्चात, अफ्रीकी संघ ने माली की सदस्यता निलंबित कर दी एवं नागरिक नेतृत्व वाली सरकार को बहाल नहीं होने के सूरत में कड़े प्रतिबंधों की धमकी दी। माली पश्चिमी अफ्रीका का एक भू-आबद्ध देश है। जिसकी राजधानी बमाको है। अफ्रीकी संघ एक महाद्वीपीय संघ है जिसमें 55 देश सदस्य है। इसकी स्थापना 26 मई 2001 को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में हुई थी और 9 जुलाई 2002 को दक्षिण अफ्रीका में लाँच किया गया था। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में अफ्रीकी संघ ने किस देश को निलंबित कर दिया » माली हाल ही में किस देश ने कृत्रिम द्वीप के निर्माण के लिए मंजूरी दिया » डेनमार्क हाल ही में किस देश ने कृत्रिम सूरज रिएक्टर बनाया » चीन हाल ही में चर्चित ईगल एक्ट (EAGLE Act) किस देश से संबंधित है » अमेरिका हाल ही में चर्चित लाल पर्यटन किस देश से संबंधित है » चीन किस देश के इंसान में बर्डफ्लू H10N3 पहला केस रिपोर्ट किया » चीन ने चीन में होगा संयुक्त राष्ट्र सतत परिवहन सम्मलेन » अक्टूबर 2021 किस देश ने टू चाइल्ड पॉलिसी को समाप्त कर दिया » चीन ने किस देश ने ओपन स्काईज संधि में शामिल होने से मना कर दिया » अमेरिका ने चर्चित उइगर का संबंध किससे है » चीन में निवास करने वाले अल्पसंख्यक फरजाद-बी विशाल गैस क्षेत्र किस देश में स्थित है » ईरान

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book