E-100
Super-100
SAGE Project
Ethanol Blending Project
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर E-100 पायलट प्रोजेक्ट लांच किया। इथेनॉल सम्मिश्रण (Ethanol Blending) → पेट्रोल में इथेनॉल सम्मिश्रण भारत सहित कई देशों द्वारा वाहनों के उत्सर्जन को कम करने और कच्चे पेट्रोलियम पर आयात के बोझ को कम करने के लिए किया रहा है। वर्तमान में, पेट्रोल में बायोएथेनॉल सम्मिश्रण 5% है, जो लगभग 1.8 मिलियन बैरल कच्चे तेल की जगह ले सकता है। इथेनॉल सम्मिश्रण का महत्व (Significance of Ethanol Blending) → इथेनॉल अणु में ऑक्सीजन होता है जो इंजन को पूरी तरह से ईंधन का दहन करने की अनुमति देता है।इससे उत्सर्जन कम होता है और पर्यावरण प्रदूषण कम होता है। इथेनॉल, चीनी उद्योग का उप-उत्पाद (by-product ) होने के कारण, एक अक्षय स्रोत है जो कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोकार्बन के उत्सर्जन में शुद्ध कमी लाता है। Study91 Special Current Affairs Fact → प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पुणे में के अवसर पर किस पायलट प्रोजेक्ट को लांच किया - E-100 हाल ही में नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किस राज्य में मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया » रायपुर, छत्तीसगढ़ हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने YounTab योजना लांच की » लद्दाख CBSE ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया » कोडिंग और डेटा साइंस बुजुर्गो के लिए Senior Care Ageing Growth Engine (SAGE) Project किसके द्वारा लांच किया गया » सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय केंद्र सरकार ने तिलहन और दलहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए किस कार्यक्रम को शुरु किया है » बीज मिनिकिट कार्यक्रम हाल ही में किस राज्य ने अंकुर योजना शुरु किया » मध्य प्रदेश ने (पौधे लगाना एवं 30 दिन देखभाल) स्मार्ट किचन योजना किस राज्य द्वारा शुरु किया गया » केरल (रसोई घर के नवीनीकरण के लिए ऋण) हाल ही में चर्चित ‘वन स्टॉप सेंटर’ (OSC) किससे संबंधित है » महिला सशक्तिकरण से
Post your Comments