हाल ही में किस राज्य में ‘ऑक्सी वन’ बनाने की घोषणा की गई -

  • 1

    असम

  • 2

    हरियाणा

  • 3

    हिमाचल प्रदेश

  • 4

    उत्तराखंड

Answer:- 2
Explanation:-

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने करनाल जिले में 80 एकड़ ‘ऑक्सी-वन’ (एक जंगल) बनाने की घोषणा की। 5 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इसकी घोषणा की गई थी। ऑक्सी-वन में 10 प्रकार के वन शामिल होंगे। इस अवसर पर वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए और प्रोत्साहन, संरक्षण, वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करते हुए हरियाणा सरकार ने चार महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू कीं → 1. प्राण वायु देवता पेंशन योजना (Prana Vayu Devta Pension Scheme)
2. करनाल में ऑक्सी वन (Oxi-Van in Karnal)
3. पंचकुला में ऑक्सी-वन (Oxi-Van in Panchkula)
4. हरियाणा में पंचवटी वृक्षारोपण (Panchavati Plantation) प्राण वायु देवता पेंशन योजना (Pran Vayu Devta Pension Scheme) → इस योजना के तहत 75 वर्ष से ऊपर के वृक्षों के रखरखाव के लिए प्राण वायु देवता के नाम पर 2500 रुपये की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी। हरियाणा में पंचवटी वृक्षारोपण (Panchavati Plantation in Haryana) → इस पहल के तहत हरियाणा के गांवों में पंचवटी के नाम से पौधरोपण किया जाएगा। यह पेड़ों से प्राकृतिक ऑक्सीजन प्राप्त करने की प्रक्रिया को बढ़ावा देगा। करनाल में ऑक्सी वन (Oxy-Van in Karnal) → मुगल नहर, करनाल में वन विभाग की जमीन पर ऑक्सी फॉरेस्ट लॉन्च किया गया था। इसमें पंचवटी, बेल, आंवला, अशोक, बरगद और पीपल के पेड़ लगाए गए। पंचकुला में ऑक्सी वन (Oxy-Van in Panchkula) → यह पंचकूला के निवासियों को ताजा ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए 100 एकड़ के क्षेत्र में बीर घग्गर में स्थापित किया जाएगा। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किस राज्य में ‘ऑक्सी वन’ बनाने की घोषणा की गई » हरियाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पुणे में के अवसर पर किस पायलट प्रोजेक्ट को लांच किया - E-100 हाल ही में नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किस राज्य में मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया » रायपुर, छत्तीसगढ़ हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने YounTab योजना लांच की » लद्दाख CBSE ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया » कोडिंग और डेटा साइंस बुजुर्गो के लिए Senior Care Ageing Growth Engine (SAGE) Project किसके द्वारा लांच किया गया » सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय केंद्र सरकार ने तिलहन और दलहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए किस कार्यक्रम को शुरु किया है » बीज मिनिकिट कार्यक्रम हाल ही में किस राज्य ने अंकुर योजना शुरु किया » मध्य प्रदेश ने (पौधे लगाना एवं 30 दिन देखभाल) स्मार्ट किचन योजना किस राज्य द्वारा शुरु किया गया » केरल (रसोई घर के नवीनीकरण के लिए ऋण) हाल ही में चर्चित ‘वन स्टॉप सेंटर’ (OSC) किससे संबंधित है » महिला सशक्तिकरण से

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book