हाल ही में अमेरिका ने COVAX के लिए किसे 2 अरब डॉलर का योगदान दिया -

  • 1

    WHO

  • 2

    GAVI

  • 3

    United Nation

  • 4

    UNICEF

Answer:- 2
Explanation:-

अमेरिका ने अब तक COVAX के लिए GAVI को 2 अरब डॉलर का योगदान दिया है। इसका उद्देश्य सभी देशों के लिए समान रूप से टीके प्रदान करना है। GAVI का अर्थ Global Alliance for Vaccines and Immunisation है। इसका उद्देश्य “सभी के लिए टीकाकरण” के लक्ष्य के लिए कार्य करना है। इस गठबंधन का उद्देश्य महामारी के खतरे से दुनिया की रक्षा करना है। इसने अब तक सबसे गरीब देशों में 822 मिलियन से अधिक बच्चों का टीकाकरण करने में मदद की है और 14 मिलियन भविष्य की मौतों में कमी की है। यह COVAX पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ काम करता है। COVAX एक गठबंधन है जिसका उद्देश्य सभी विकासशील देशों को COVID-19 टीकों की समान पहुंच प्रदान करना है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में अमेरिका ने COVAX के लिए किसे 2 अरब डॉलर का योगदान दिया » GAVI हाल ही में चर्चित ‘ब्रिजिंग ट्रायल’ क्या हैं » स्थानीय स्तर पर होने वाले नैदानिक परीक्षण WHO ने किस देश में बनी वैक्सीन सिनोवैक को मंजूरी दिया » चीन हाल ही में चर्चित शब्द ‘एस्परगिलोसिस’ संबंधित है » फंगस संक्रमण हाल ही में चर्चित बीमारी हैप्पी हाइपोक्सिया शरीर के किस हिस्से को प्रभावित करता है » लंग्स किस भारतीय संस्थान ने कोविड-19 वायरस में प्रमुख प्रोटीन संरचना का खुलासा किया » IIT मंडी हाल ही में क्यासानूर फॉरेस्ट डिज़ीज़ चर्चा में क्यों है » मंकी बुखार कोविड-19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट ‘DIPCOVAN’ किसके द्वारा विकसित किया गया है » DRDO कोविड प्रतिरक्षी दवा, 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज किसके द्वारा जारी किया गया » DRDO

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book