जी-7
जी-20
ब्रिक्स
विश्व बैंक
लंदन में जी-7 के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में यह भी सहमति हुई कि बड़ी कंपनियों को अपने वास्तविक ठिकाने के साथ साथ वहां भी टैक्स देना चाहिए, जहां उनके उत्पादों की बिक्री होती है। जी-7 के मंत्रियों ने कहा कि वे अलग-अलग देशों के आधार पर कम से कम 15 प्रतिशत वैश्विक न्यूनतम कर लागू कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। समझौते के अनुसार जिन देशों में कंपनियों के उत्पादों की बिक्री होती है, उन देशों को कंपनी के मुनाफे पर कम से कम 20 प्रतिशत कर लेने का अधिकार होगा। बड़ी और ज्यादा मुनाफा कमाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर अलग से 10 प्रतिशत कर लगाया जा सकता है। जी-7 के मंत्रियों में यह भी सहमति हुई है कि कंपनियों की गतिविधियों से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को सार्वजनिक किया जाना चाहिए, ताकि निवेशक फैसला कर सकें कि उन्हें कंपनियों में निवेश करना है या नहीं। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनाक ने इस समझौते की घोषणा की। Study91 Special Current Affairs Fact → बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर 15 प्रतिशत वैश्विक न्यूनतम कर लगाने के ऐतिहासिक समझौते के समर्थन का फैसला किसने किया » जी-7 हाल ही में RBI की मौद्रिक नीति में रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट की दर है » 4.25% एवं 3.35% भारत वित्त वर्ष 2020 की तुलना में 2021 में कितने प्रतिशत FDI प्रवाह दर्ज किया » 10% अधिक भारत में सर्वाधिक निवेश करने वाला देश है » सिंगापुर (कुल निवेश 29%) वित्त वर्ष 2021 में कौन सा राज्य लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष प्राप्तकर्ता राज्य है » गुजरात केंद्र सरकार ने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना को कितने समय के लिए बढ़ा दिया गया » 3 महीनों वर्ष 2020 में कौन सा देश प्रेषित धन का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता रहा » भारत भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार कितना हो गया है » 589 अरब डॉलर केयर रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कितने प्रतिशत GDP का अनुमान लगाया है » 9.2%
Post your Comments