हाल ही में किसने एशिया की पहली इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज कार्यशाला की मेजबानी की -

  • 1

    IIT मद्रास

  • 2

    IIT रोपड़

  • 3

    IIT मंडी

  • 4

    IIT हैदराबाद

Answer:- 1
Explanation:-

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के स्मृति अध्ययन केंद्र ने हाल ही में वर्चुली एशिया की पहली अंतर्राष्ट्रीय स्मृति अध्ययन कार्यशाला (International Memory Studies Workshop) की मेजबानी की। इंडियन नेटवर्क फॉर मेमोरी स्टडीज (आईएनएमएस), इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज एसोसिएशन, एम्स्टर्डम के तत्वावधान में एशिया में क्षेत्र में पहला नेशनल नेटवर्क हैं। मेमोरी स्टडीज पर यह अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला, एशिया में अपनी तरह की पहली, इंडियन नेटवर्क फॉर मेमोरी स्टडीज (आईएनएमएस) के आधिकारिक लॉन्च से पहले है। INMS का शुभारंभ IIT मद्रास में एक आभासी कार्यक्रम के माध्यम से जून 2021 के मध्य में होगा। अंतर्राष्ट्रीय स्मृति अध्ययन कार्यशाला भी एक आशाजनक मंच साबित हुई जो कश्मीर, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, बिहार, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड के शिक्षाविदों के साथ-साथ वारविक और लीड्स बेकेट विश्वविद्यालय, यूके विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों को एक साथ लाया हैं। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसने एशिया की पहली इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज कार्यशाला की मेजबानी की » IIT मद्रास हाल ही में नॉलेज इकोनॉमी मिशन का शुभारम्भ कहाँ किया गया » केरल हाल ही में बिम्सटेक की 24 वीं वर्षगांठ कब मनाई गई » 6 जून हाल ही में किसने ब्रिक्‍स विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्‍यक्षता की » एस. जयशंकर 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा » भारत 2021 किस देश ने ब्रिक्स खगोल विज्ञान कार्य-समूह की सातवीं बैठक का वर्चुअल मेजबानी किया » भारत G-20 स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की » इटली ने हाल ही में 74 वीं विश्व स्वास्थ्य सभा की अध्यक्षता किसके द्वारा की गयी » डॉ. हर्षवर्धन G-7 के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक की मेजबानी कौन करेगा » ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहली BRICS EWG की बैठक कहाँ आयोजित की गई » नई दिल्ली

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book