हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया -

  • 1

    डॉ. ज़लमई रसूल

  • 2

    अब्दुल्ला शाहिद

  • 3

    वोल्कन बोज़किर

  • 4

    डॉ. हर्षवर्धन

Answer:- 2
Explanation:-

हाल ही में मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद (Abdulla Shahid) को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया। 193 सदस्यीय महासभा में कुल 191 वोट में से उन्हें 143 वोट मिले। अब वे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र की अध्यक्षता करेंगे जो सितंबर में शुरू होगा। इसके लिए उनका मुकाबला अफगानिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री डॉ. ज़लमई रसूल से हुआ था। संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष हर साल एक गुप्त मतदान द्वारा चुना जाता है और इसके लिए महासभा के साधारण बहुमत के वोट की आवश्यकता होती है। नियमों के अनुसार, महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष को एशिया-प्रशांत राज्यों के समूह से चुना जाना था। अब्दुल्ला शाहिद तुर्की के वोल्कन बोज़किर (Volkan Bozkir) का स्थान लेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly – UNGA) → यह संयुक्त राष्ट्र के 6 अंगों में से एक है, यह नीति निर्माण सम्बंधित कार्य करती है। इसका गठन 1945 में हुआ था। वर्तमान में इसके 193 सदस्य हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा ही संयुक्त राष्ट्र के बजट को मंज़ूरी देती है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया » अब्दुल्ला शाहिद किसे उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है » बाला कृष्ण नारायण हाल ही में वायु सेना का अगला उप प्रमुख किसे नियुक्त किया गया » एयर मार्शल विवेक राम चौधरी विश्व बैंक का सलाहकार किसे नियुक्त किया गया » रंजीत सिंह डिसाले (वैश्विक शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता) हाल ही में किसे नौसेना एवं रक्षा स्टाफ का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया » कपिल मोहन धीर हाल ही में किसे नौ सेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में पद संभाला » वाइस, एडमिरल रवनीत सिंह किस भारतीय को इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन के बोर्ड के लिए चुना गया » आर.एस. सोढ़ी CRPF के डी.जी. कुलदीप सिंह को किसका अतिरिक्त प्रभार मिला » NIA का  दुनिया के सबसे बड़े लूव्र संग्रहालय की पहली महिला अध्यक्ष बनीं » लारेंस डेस कार्स (पेरिस, फ्रांस)  वियना स्थित INCB के अध्यक्ष के रूप में चुने गये » जगजीत पवाडिया  भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया » टीवी नरेंद्रन

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book