IMF
IBRD
BRICS
ADB
विश्व बैंक ने भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-MSME क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए 50 करोड डॉलर के सहायता कार्यक्रम को स्वीकृति दी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पांच लाख पचास हजार उद्यमों के प्रदर्शन में सुधार करना है। देश में करीब पांच करोड 80 लाख एमएसएमई में से चालीस प्रतिशत से अधिक उद्यमों को औपचारिक स्रोतों से वित्तीय सुविधा उपलब्ध नहीं होती। MSME क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था देश की रीढ है। यह भारत के सकल घरेलू उत्पाद का तीस प्रतिशत और निर्यात का चालीस प्रतिशत योगदान देता है। MSME क्षेत्र की सहायता के लिए यह विश्व बैंक का दूसरा कार्यक्रम है। इससे पहले पिछले वर्ष जुलाई में 75 करोड डॉलर के आपात कार्यक्रम को मंजूरी दी गई थी। Study91 Special Current Affairs Fact → किसने भारत के MSME क्षेत्र के लिए 50 करोड डॉलर के सहायता कार्यक्रम को स्वीकृति दी » IBRD हाल ही में सेनकाकू द्वीप को लेकर किन दो देशों में विवाद बढ़ा » चीन - जापान हाल ही में अफ्रीकी संघ ने किस देश को निलंबित कर दिया » माली हाल ही में किस देश ने कृत्रिम द्वीप के निर्माण के लिए मंजूरी दिया » डेनमार्क हाल ही में किस देश ने कृत्रिम सूरज रिएक्टर बनाया » चीन हाल ही में चर्चित ईगल एक्ट (EAGLE Act) किस देश से संबंधित है » अमेरिका हाल ही में चर्चित लाल पर्यटन किस देश से संबंधित है » चीन किस देश के इंसान में बर्डफ्लू H10N3 पहला केस रिपोर्ट किया » चीन ने चीन में होगा संयुक्त राष्ट्र सतत परिवहन सम्मलेन » अक्टूबर 2021 किस देश ने ओपन स्काईज संधि में शामिल होने से मना कर दिया » अमेरिका ने चर्चित उइगर का संबंध किससे है » चीन में निवास करने वाले अल्पसंख्यक
Post your Comments