अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन
आतंकी ठिकानों को समाप्त करने के लिए ऑपरेशन
साइबर क्राइम से जुड़ें हैकरों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन
एलियन का पता लगाने के लिए नासा का ऑपरेशन
हाल ही में ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड के तहत पुलिस ने दुनिया भर में एक साथ 800 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड (Operation Trojan Shield) या ऑपरेशन आयरनसाइड (Operation Ironside) → FBI (Federal Bureau of Investigation) ने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड (Operation Trojan Shield) नाम दिया था, जबकि AFP ( Australian Federal Police) ने इसे ऑपरेशन आयरनसाइड (Operation Ironside) नाम दिया था। इस ऑपरेशन को अमेरिका की खुफिया एजेंसी FBI और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर शुरू किया गया था। इस मिशन से 150 से ज्यादा हत्याएं रुकी, 40 टन ड्रग्स जब्त की गयी, और 250 हथियार और 48 मिलियन डॉलर बरामद किये गये। दरअसल FBI ने चतुराई से दुनिया भर के 100 देशों में 300 से ज्यादा अपराधियों को ANOM नामक एक सुरक्षित मैसेजिंग एप्प वाली डिवाइसेस दी। अपराधियों को विश्वास दिलाया गया कि उनके मेसेज को कोई तीसरा व्यक्ति नहीं पढ़ सकता। परन्तु इस एप्प के द्वारा भेजे जाने वाले मेसेज FBI और अन्य एजेंसियों द्वारा पढ़े जा सकते थे। Study91 Special Current Affairs Fact → चर्चा में रहा Operation Trojan Shield क्या है » अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन किसने भारत के MSME क्षेत्र के लिए 50 करोड डॉलर के सहायता कार्यक्रम को स्वीकृति दी » IBRD हाल ही में सेनकाकू द्वीप को लेकर किन दो देशों में विवाद बढ़ा » चीन - जापान हाल ही में अफ्रीकी संघ ने किस देश को निलंबित कर दिया » माली हाल ही में किस देश ने कृत्रिम द्वीप के निर्माण के लिए मंजूरी दिया » डेनमार्क हाल ही में किस देश ने कृत्रिम सूरज रिएक्टर बनाया » चीन हाल ही में चर्चित ईगल एक्ट (EAGLE Act) किस देश से संबंधित है » अमेरिका हाल ही में चर्चित लाल पर्यटन किस देश से संबंधित है » चीन किस देश के इंसान में बर्डफ्लू H10N3 पहला केस रिपोर्ट किया » चीन ने चीन में होगा संयुक्त राष्ट्र सतत परिवहन सम्मलेन » अक्टूबर 2021 किस देश ने ओपन स्काईज संधि में शामिल होने से मना कर दिया » अमेरिका ने
Post your Comments