QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में, भारत में पहला स्थान हासिल किया -

  • 1

    IIT गुवाहाटी

  • 2

    IISc बंगलौर

  • 3

    IIT रोपड़

  • 4

    IIT इन्दौर

Answer:- 1
Explanation:-

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी को ‘Research Citations per Faculty’ श्रेणी में 41वें स्थान पर रखा गया था। IIT गुवाहाटी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (World University Ranking) में वैश्विक स्तर पर 395वां रैंक हासिल किया है। हाल ही में जारी एशिया यूनिवर्सिटी रैकिंग 2019 में पहला स्थान सिंघुआ विश्वविद्यालय, चीन ने प्राप्त किया। इस रैकिंग में →

  • IISc बंगलौर » 37 वें स्थान पर
  • IIT रोपड़ » 55 वें स्थान पर
  • IIT इन्दौर » 78 वें स्थान पर
Study91 Special Current Affairs Fact → QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में, भारत में पहला स्थान हासिल किया » IIT गुवाहाटी हाल ही में जारी एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में पहला स्थान हासिल किया » सिंघुआ विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) द्वारा जारी विश्व ऊर्जा निवेश 2021 के अनुसार, 2021 में वार्षिक वैश्विक ऊर्जा निवेश में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई » 10% हाल ही में जारी भारत की पर्यावरण स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार, भारत की रैंक है » 117 हाल ही में जारी Performance Grading Index 2019-20 में पहली बार किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश को रखा गया » लद्दाख नीति आयोग द्वारा जारी SDG India Index 2020-21 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला राज्य है » केरल हाल ही में विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों में भारत में प्रति एक लाख आबादी पर चिकित्सकों की संख्या है » लगभग 86 चिकित्सक तथा 53 बिस्तर

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book