IIT मद्रास
IIT खड़गपुर
IIT गुवाहाटी
IIT रोपड़
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने एक प्रारंभिक चक्रवात का पता लगाने की तकनीक (early cyclone detection technique) विकसित की है जो उत्तर हिंद महासागर क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के विकास या मजबूती का शीघ्र पता लगाने में मदद करेगी। चक्रवात का पता लगाने की तकनीक (Cyclone Detection Technique) → IIT ने एडी डिटेक्शन तकनीक (Eddy detection technique) का उपयोग करके इस तकनीक को विकसित किया है। यह उष्णकटिबंधीय साइक्लोजेनेसिस (tropical cyclogenesis) के प्रारंभिक चरणों और अग्रिम पता लगाने के समय की जांच करेगा। इस तकनीक का अध्ययन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम (Climate Change Program) के तहत किया गया था। यह तकनीक अलग कैसे है ? पहले चक्रवातों का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए रिमोट सेंसिंग तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन इसका पता लगाना गर्म समुद्र की सतह पर कम दबाव प्रणाली के बनने के बाद ही संभव था। नई तकनीक चक्रवाती एडीज (cyclonic eddies) पर आधारित है जो ऊर्ध्वाधर वायुमंडलीय स्तंभ (vertical atmospheric column) की प्रमुख विशेषताएं हैं जो गर्म समुद्र की सतह पर एक चक्रवाती अवसाद (cyclonic depression) में विकसित होती हैं। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसने Early Cyclone Detection Technique विकसित की » IIT खड़गपुर CSIR-NCL द्वारा प्राकृतिक तेलों का उपयोग कर जल को कीटाणु रहित करने के लिये कौन सी तकनीक विकसित की गयी » स्वास्तिक ICMR द्वारा अनुमोदित भारत की पहली कोविड –19 स्व-परीक्षण किट है » कोविसेल्फ नई मोबाइल श्मशान प्रणाली (cremation system) को विकसित किया गया है » आई.आई.टी. रोपड़ किस देश के वैज्ञानिकों ने एक नई कोविड - 19 लार परीक्षण विधि का अविष्कार किया » अमेरिका कोविड-19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट 'DIPCOVAN' किसके द्वारा विकसित किया गया है » DRDO किस संगठन ने कोरोना संक्रमितों के लिए दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लुकोज विकसित की है » DRDO किस देश ने कोरोना की सिंगल डोज वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है » रूस
Post your Comments