निम्नलिखित में सत्य कथन है -
कथन 1. अरुणांचल शांति समझौते और अरुणांचल राजनीतिक मुद्दों पर केंद्र सरकार के साथ वार्ता के लिए, एक समिति गठित करने का फैसला किया गया है।
कथन 2. इस समिति की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नेफियू रियो (Neiphiu Rio) करेंगे।
कथन 3. वर्ष 1946 में अरुणांचल नेशनल काउंसिल (Arunanchal National Council- ANC) का गठन हुआ।
कथन 4. वर्ष 1951 में एक “जनमत संग्रह” कराया, जिसमें “99 प्रतिशत” ने एक “स्वतंत्र” नागालैंड के पक्ष में मतदान किया।

  • 1

    केवल कथन 1 व 2 सत्य है।

  • 2

    केवल कथन 2 व 3 सत्य है।

  • 3

    केवल कथन 3 व 4 सत्य है।

  • 4

    केवल कथन 2 व 4 सत्य है।

Answer:- 4
Explanation:-

इस संबंध में समझौता → वर्ष 1997 में, नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-आईएम (NSCN-IM) द्वारा केंद्र सरकार के साथ एक युद्धविराम समझौता किया गया था और उस समय से दोनों के बीच वार्ता जारी है। इसके अलावा, वर्ष 2017 से सात अलग-अलग नागा राष्ट्रीय राजनीतिक समूहों (Naga national political groups- NNPGs) के एक समूह की भी केंद्र के साथ वार्ता चल रही है। वर्ष 2015 में केंद्र सरकार और NSCN (IM) के बीच एक ‘फ्रेमवर्क समझौता’ पर हस्ताक्षर किये गए, तथा वर्ष 2017 में केंद्र ने NNPG के साथ एक “सहमत स्थिति” (agreed position) पर हस्ताक्षर किए। हालांकि, NSCN (IM) द्वारा अलग नागा ध्वज और संविधान की मांग किए जाने की वजह से, काफी लंबे समय से लंबित नागा राजनीतिक मुद्दों पर अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने में देरी हो रही है। नागालैंड सरकार द्वारा काफी समय से लंबित नागा शांति समझौते और नागा राजनीतिक मुद्दों पर केंद्र सरकार के साथ वार्ता आगे बढ़ाने के लिए, विपक्षी नेताओं को शामिल करते हुए एक समिति गठित करने का फैसला किया गया है। इस समिति की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नेफियू रियो (Neiphiu Rio) करेंगे। नागा राजनीतिक मुद्दों का संक्षिप्त इतिहास: स्वतंत्रता पूर्व → अंग्रेजों ने वर्ष 1826 में असम पर कब्जा कर लिया और वर्ष 1881 में नागा हिल्स भी ब्रिटिश भारत का हिस्सा बन गयीं। नागा विद्रोह का पहला संकेत वर्ष 1918 में ‘नागा क्लब’ के गठन में देखा जाता है। इसके सदस्यों ने वर्ष 1929 में साइमन कमीशन को नागा पहाडियों से निकल जाने को कहा था। वर्ष 1946 में नागा नेशनल काउंसिल (Naga National Council- NNC) का गठन हुआ, जिसने 14 अगस्त 1947 को नागालैंड को एक स्वतंत्र राज्य घोषित कर दिया। ‘नागा नेशनल काउंसिल’ ने “संप्रभु नागा राज्य” स्थापित करने का संकल्प लिया और वर्ष 1951 में एक “जनमत संग्रह” कराया, जिसमें “99 प्रतिशत” ने एक “स्वतंत्र” नागालैंड के पक्ष में मतदान किया। नागा राजनीतिक मुद्दों का संक्षिप्त इतिहास: स्वतंत्रता पश्चात → 22 मार्च, 1952 को एक भूमिगत नागा फ़ेडरल गवर्नमेंट (NFG) और नागा फ़ेडरल आर्मी (NFA) का गठन किया गया। भारत सरकार ने विद्रोह कुचलने के लिए सेना भेजी तथा वर्ष 1958 में सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम बनाया गया। Study91 Special Current Affairs Fact → नागा शांति समझौते और नागा राजनीतिक मुद्दों पर केंद्र सरकार के साथ वार्ता के लिए, एक समिति गठित की गई, जिसकी अध्यक्षता की जाएगी » मुख्यमंत्री नेफियू रियो हाल ही में किस देश को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद के लिए चुना गया » भारत हाल ही में किस राज्य ने नीति आयोग की तर्ज पर एक थिंक टैंक का गठन किया » गोवा बुजुर्गो के लिए Senior Care Ageing Growth Engine (SAGE) Project किसके द्वारा लांच किया गया » सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए कौन सी स्कीम लांच की गई » PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम किस मंत्रालय ने YUVA – Prime Minister’s Scheme for Mentoring Young Authors लांच किया » केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय किस राज्य में स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभ्यारण्य के गार्डों की मारक क्षमता बढ़ाने और उन्हें कमांडों प्रशिक्षण प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया गया » असम हाल ही में किस राज्य में स्थित मोहाली इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का नाम बदलने की घोषणा की गई » पंजाब

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book