के. नागराज नायडू
अनूप चंद्र पांडे
अब्दुल्ला शाहिद
रंजीत सिंह डिसाले
भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी, के. नागराज नायडू को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष और मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद द्वारा chef de cabinet नामित किया गया था। उन्हें, जब सभी देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहे हैं, विश्व निकाय को सामान्य करने का नेतृत्व करने के लिए 1 वर्ष के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया था। नायडू संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि हैं क्योंकि उनका यह पद भारतीय प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव तथा अमेरिकी राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ के पद के बराबर है। हाल ही में किसे यूएन ब्यूरोकेसी के प्रमुख के रुप में चुना गया » के. नागराज नायडू केंद्र सरकार ने नए चुनाव आयुक्त के रुप में नियुक्त किया » अनूप चंद्र पांडे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया » अब्दुल्ला शाहिद (मालदीव) विश्व बैंक का सलाहकार किसे नियुक्त किया गया » रंजीत सिंह डिसाले (विश्व शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता) Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसे यूएन ब्यूरोकेसी के प्रमुख के रुप में चुना गया » के. नागराज नायडू हाल ही में नौसेना में महानिदेशक के रुप में पदभार ग्रहण किया है » राजेश पेंधरकर हाल ही में किसे केंद्र सरकार ने चुनाव आयुक्त नियुक्त किया » अनूप चंद्र पांडे हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया » अब्दुल्ला शाहिद किसे उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है » बाला कृष्ण नारायण हाल ही में वायु सेना का अगला उप प्रमुख किसे नियुक्त किया गया » एयर मार्शल विवेक राम चौधरी विश्व बैंक का सलाहकार किसे नियुक्त किया गया » रंजीत सिंह डिसाले (वैश्विक शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता) हाल ही में किसे नौसेना एवं रक्षा स्टाफ का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया » कपिल मोहन धीर हाल ही में किसे नौ सेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में पद संभाला » वाइस एडमिरल रवनीत सिंह किस भारतीय को इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन के बोर्ड के लिए चुना गया » आर.एस. सोढ़ी CRPF के डी.जी. कुलदीप सिंह को किसका अतिरिक्त प्रभार मिला » NIA का
Post your Comments