केवल 2 व 3 असत्य है।
केवल 1 व 4 असत्य है।
केवल 2 व 4 असत्य है।
केवल 3 व 4 असत्य है।
प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 जून को G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 और 13 जून को वर्चुअली G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। गौरतलब है कि इस बार G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन यूनाइटेड किंगडम द्वारा 11 से 13 जून, 2021 के दौरान कॉर्नवाल में आयोजित किया जायेगा। हालाँकि भारत G7 का सदस्य नहीं है, परन्तु यूनाइटेड किंगडम ने भारत को इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। G7 शिखर सम्मेलन 2021 → G7 समूह इस वर्ष विस्तार करने जा रहा है। G7 समूह में दुनिया भर से दस लोकतान्त्रिक देश शामिल होंगे। हालांकि, अमेरिका ने 2021 के शिखर सम्मेलन को ‘G7 + 4’ के रूप में बुलाने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन यूके इस शिखर सम्मेलन को G7 + 3 के रूप में व्यवस्थित करना चाहता है और ब्रिटेन ने इसे D10 के रूप में प्रस्तावित किया है। D10 में रूस को छोड़कर दस लोकतान्त्रिक देश शामिल हैं। इस साल, ब्रिटेन ने लोकतान्त्रिक देशों का एक नया गठबंधन बनाने का प्रस्ताव दिया है। इसने नए गठबंधन में भारत, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को G7 राष्ट्रों के साथ शामिल करने का प्रस्ताव दिया है। इससे पहले इस समूह को G-8 कहा जाता था जिसमें रूस भी शामिल था। 2014 में क्रीमिया पर कब्ज़ा करने के बाद रूस को इस समूह से निलंबित कर दिया गया था। Study91 Special Current Affairs Fact → G7 शिखर सम्मेलन यू.के. द्वारा आयोजित किया गया, जिसके सदस्य देश हैं » अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, इटली, जर्मनी और जापान हाल ही में किसने एशिया की पहली इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज कार्यशाला की मेजबानी की » IIT मद्रास हाल ही में नॉलेज इकोनॉमी मिशन का शुभारम्भ कहाँ किया गया » केरल हाल ही में बिम्सटेक की 24 वीं वर्षगांठ कब मनाई गई » 6 जून हाल ही में किसने ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की » एस. जयशंकर 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा » भारत 2021 किस देश ने ब्रिक्स खगोल विज्ञान कार्य-समूह की सातवीं बैठक का वर्चुअल मेजबानी किया » भारत G-20 स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की » इटली ने हाल ही में 74 वीं विश्व स्वास्थ्य सभा की अध्यक्षता किसके द्वारा की गयी » डॉ. हर्षवर्धन
Post your Comments