विश्व भूगर्भ जल दिवस
विश्व बालश्रम निषेध दिवस
विश्व रक्तदान दिवस
2 व 3 दोनों
इसे अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा लॉन्च किया गया था तथा इसे 2002 में शुरु किया गया। थीम » Act now: End child labour! काम में लगे 5 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे सामान्य बचपन, उचित स्वास्थ्य देखभाल, पर्याप्त शिक्षा, खाली समय और बुनियादी स्वतंत्रता से वंचित हो जाते हैं। इस दिन का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों के ध्यान में बाल श्रम की समस्या को लाना भी है। बाल श्रम अक्सर वेश्यावृत्ति और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा होता है। श्रम कार्यों में शामिल 10 में से 9 बच्चे एशिया, अफ्रीका और प्रशांत क्षेत्र में हैं। ILO के अनुसार → अफ्रीका में दुनिया के सबसे अधिक बाल श्रमिक हैं। निम्न आय वाले देशों में बाल श्रम का प्रतिशत सबसे अधिक है। Study91 Special Current Affairs Fact → मई माह के महत्वपूर्ण दिवस »→
Post your Comments