अरब-भारत ऊर्जा मंच का पहला संस्करण किन देशों की सह-अध्यक्षता में आभासी प्रारूप में आयोजित किया गया -

  • 1

    भारत और सऊदी अरब

  • 2

    भारत और यूएई

  • 3

    भारत और ईरान

  • 4

    भारत और मोरक्को

Answer:- 4
Explanation:-

यह आयोजन अरब-भारत सहयोग मंच (AICF) के कार्यकारी कार्यक्रम का कार्यान्वयन था। अरब-भारत ऊर्जा मंच का पहला संस्करण भारत और मोरक्को की सह-अध्यक्षता में 8 जून से 9 जून, 2021 को आभासी प्रारूप में आयोजित किया गया। दोतरफा ऊर्जा सहयोग बढ़ाने और अंतर-क्षेत्रीय बिजली व्यापार पर चर्चा के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ। आयोजन के लिए पैनलिस्ट भारत और अरब राज्यों के लीग (LAS) के विभिन्न संस्थानों और अरब पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) और अरब परमाणु ऊर्जा एजेंसी (AAEA) जैसे प्रमुख क्षेत्रीय संगठनों से थे। प्रथम अरब-भारत ऊर्जा मंच (AIEF) के प्रतिभागियों ने वर्ष 2023 के दौरान भारत में एआईईएफ के दूसरे संस्करण का आयोजन करने पर सहमति व्यक्त की। भारत अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता है। अरब पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (OPEC) → इसका मुख्यालय कुवैत में है। यह तेल उत्पादक अरब देशों के बीच ऊर्जा नीतियों के समन्वय का कार्य करता है। दिसंबर 2020 तक इसके 11 सदस्य हैं। 11 सदस्यों में से छह पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के भी सदस्य हैं। अरब राज्यों की लीग (LAS) → इसे अरब लीग के नाम से भी जाना जाता है। यह एक क्षेत्रीय संगठन है। इसकी स्थापना 1945 में हुई थी। इसका मुख्यालय काहिरा, मिस्र में है। इसमें 22 देश सदस्य हैं। Study91 Special Current Affairs Fact → अरब-भारत ऊर्जा मंच का पहला संस्करण किन देशों की सह-अध्यक्षता में आभासी प्रारूप में आयोजित किया गया » भारत और मोरक्को G7 शिखर सम्मेलन यू.के. द्वारा आयोजित किया गया, जिसके सदस्य देश हैं » अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, इटली, जर्मनी और जापान हाल ही में किसने एशिया की पहली इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज कार्यशाला की मेजबानी की » IIT मद्रास हाल ही में नॉलेज इकोनॉमी मिशन का शुभारम्भ कहाँ किया गया » केरल हाल ही में बिम्सटेक की 24 वीं वर्षगांठ कब मनाई गई » 6 जून हाल ही में किसने ब्रिक्‍स विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्‍यक्षता की » एस. जयशंकर 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा » भारत 2021 किस देश ने ब्रिक्स खगोल विज्ञान कार्य-समूह की सातवीं बैठक का वर्चुअल मेजबानी किया » भारत G-20 स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की » इटली ने

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book