हाल ही में चर्चित ‘होम इन द वर्ल्ड’पुस्तक के लेखक हैं –

  • 1

    विनोद कापरी

  • 2

    विक्रम संपथ

  • 3

    सुनीता द्विवेदी

  • 4

    अमर्त्य सेन

Answer:- 4
Explanation:-

विनोद कापरी – 1232 किमी. द लॉन्ग जर्नी होम विक्रम संपथ – सावरकर: ए कॉन्टेस्टेड लिगेसी (1924-1966) सुनीता द्विवेदी – बुद्धा इन गांधार  हमारे समय के दुनिया के अग्रणी सार्वजनिक बुद्धिजीवियों में से एक, नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन (Amartya Sen) ने अपना संस्मरण 'होम इन द वर्ल्ड (Home in the World)' लिखा है। किताब का प्रकाशन जुलाई में पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा किया जाएगा। इस पुस्तक में, सेन बताते हैं कि कैसे रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) ने उन्हें अपना नाम अमर्त्य दिया था। वह कलकत्ता के प्रसिद्ध कॉफी हाउस और कैम्ब्रिज में बातचीत और मार्क्स, कीन्स और एरो के विचारों को भी याद किया हैं, जिन्होंने उनके विचारों को आकार दिया। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में चर्चित ‘होम इन द वर्ल्ड’ पुस्तक के लेखक हैं - अमर्त्य सेन  हाल ही में किस लेखक/लेखिका को PEN Pinter Prize 2021 से सम्मानित किया गया » Tsitsi Dangarembga किस पुस्तक को इंटरनेशनल बिजनेस बुक ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 मिला » ट्रांसफॉर्मेशन इन टाइम्स ऑफ क्राइसिस “लैंग्वेज ऑफ ट्रुथ : एसेज 2003-2020” किसकी रचना है » सलमान रुश्दी “7 लेसन्स फ्रॉम एवरेस्ट – एक्सपीडिशन लर्निंग फ्रॉम लाइफ एंड बिजनेस” नामक पुस्तक के लेखक कौन है » आदित्या गुप्ता हाल ही में किसने “नेहरु, तिब्बत और चीन” नामक पुस्तक लिखी » अवतार सिंह भसीन हाल ही में बुद्धा इन गांधार पुस्तक का विमोचन हुआ यह किसके द्वारा लिखी गई है » सुनीता द्विवेदी

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book