चीन के Belt and Road Initiative का मुकाबला करने के लिए  किसने Build Back Better World (B3W) लॉन्च किया -

  • 1

    D10

  • 2

    UN

  • 3

    G20

  • 4

    G7

Answer:- 4
Explanation:-

हाल ही में G7 नेताओं ने चीन के Belt and Road Initiative (BRI) का मुकाबला करने के लिए विकासशील देशों की मदद करने के लिए Build Back Better World (B3W) नामक नई पहल लांच की है। G-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इंग्लैंड के कॉर्नवाल में किया जा रहा है।  इस सम्मेलन के दौरान G7 नेताओं ने Build Back Better World (B3W) पहल का समर्थन किया। बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (Belt and Road Initiative – BRI) यह चीनी सरकार की एक वैश्विक बुनियादी ढांचा विकास रणनीति है तथा इसमें 2013 में अपनाया गया था। BRI चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party – CCP) के महासचिव और शी जिनपिंग (Xi Jinping) की विदेश नीति का केंद्रबिंदु है। यह पहल मूल रूप से शी जिनपिंग द्वारा कजाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा के दौरान सितंबर 2013 में “सिल्क रोड इकनोमिक बेल्ट” (Silk Road Economic Belt) के रूप में घोषित की गई थी। इस बुनियादी ढांचा परियोजना में बंदरगाह, रेलमार्ग, सड़क, गगनचुंबी इमारतें, हवाई अड्डे, बांध और रेल सुरंग शामिल हैं। Study91 Special Current Affairs Fact → चीन के Belt and Road Initiative का मुकाबला करने के लिए  किसने Build Back Better World (B3W) लॉन्च किया » G7 चर्चा में रहा Operation Trojan Shield क्या है » अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन किसने भारत के MSME क्षेत्र के लिए 50 करोड डॉलर के सहायता कार्यक्रम को स्‍वीकृति दी » IBRD हाल ही में सेनकाकू द्वीप को लेकर किन दो देशों में विवाद बढ़ा » चीन - जापान हाल ही में अफ्रीकी संघ ने किस देश को निलंबित कर दिया » माली हाल ही में किस देश ने कृत्रिम द्वीप के निर्माण के लिए मंजूरी दिया » डेनमार्क हाल ही में किस देश ने कृत्रिम सूरज रिएक्टर बनाया » चीन हाल ही में चर्चित ईगल एक्ट (EAGLE Act) किस देश से संबंधित है » अमेरिका हाल ही में चर्चित लाल पर्यटन किस देश से संबंधित है » चीन  किस देश के इंसान में बर्डफ्लू H10N3 पहला केस रिपोर्ट किया » चीन ने

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book