हाल ही में स्वतंत्र भारत के पहले ओलम्पियन का निधन हो गया -

  • 1

    सूरत सिंह माथुर

  • 2

    राधा मोहन

  • 3

    टी. एम. कालियानन

  • 4

    डिंग्को सिंह

Answer:- 1
Explanation:-

ओलंपिक खेलों में मैराथन पूरी करने वाले स्वतंत्र भारत के पहले ओलंपियन सूरत सिंह माथुर का निधन हो गया।  1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में दिग्गज एमिल ज़ातोपेक (Emil Zatopek) के साथ दौड़ते हुए, माथुर ने 2:58.92 सेकेंड में 52वें स्थान पर मैराथन पूरी की थी।  1951 में पहले एशियाई खेलों में उन्होंने कांस्य पदक जीता।  उनका जन्म दिल्ली के मोहम्मदपुर माजरी गाँव (कराला) में हुआ था। वे दो बार के राष्ट्रीय चैंपियन थे। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में स्वतंत्र भारत के पहले ओलम्पियन का निधन हो गया » सूरत सिंह माथुर हाल ही में एशियाई खेलों के किस स्वर्ण पदक विजेता का निधन हो गया » डिंग्को सिंह हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन हो गया » मॉरीशस हाल ही में संविधान सभा के अंतिम जीवित सदस्य का निधन हो गया » टी. एम. कालियानन डेनमार्क के किस पूर्व प्रधानमंत्री का निधन हो गया » पॉल स्लूटर भारत की पहली प्रशिक्षित कला निरीक्षक और लेखक का निधन हो गया » अल्का रघुवंशी हाल ही में किस स्वतंत्रता सेनानी का निधन हुआ » एच.एस. डोरेस्वामी हाल ही में किस वीर चक्र विजेता की मृत्यु हो गई » कर्नल पंजाब सिंह (1971 के युद्ध के नायक) परमाणु ऊर्जा के आयोग के किस पूर्व अध्यक्ष का निधन हो गया » श्रीकुमार बनर्जी N.S.G. के पूर्व प्रमुख का हाल ही में निधन हो गया » जे.के. दत्त हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का निधन हो गया » राजस्थान

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book