कथन 1. G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन यूनाइटेड किंगडम एवं इटली द्वारा किया जा रहा है। कथन 2. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली G7 शिखर सम्मेलन में भाग लिए। कथन 3. पीएम मोदी ने ‘One Earth One Health’ का संदेश दिया। कथन 4. इसकी अध्यक्षता बोरिस जॉनसन एवं नरेन्द्र मोदी जी द्वारा की जाएगी।

  • 1

    केवल 2 व 3 असत्य है।

  • 2

    केवल 1 व 4 असत्य है।

  • 3

    केवल 2 व 4 असत्य है।

  • 4

    केवल 3 व 4 असत्य है।

Answer:- 2
Explanation:-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने G7 शिखर सम्मेलन में वर्चुअली भाग लिया, अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने भविष्य की महामारियों को रोकने के लिए वैश्विक एकता, नेतृत्व और एकजुटता का आह्वान किया और लोकतांत्रिक और पारदर्शी समाजों की विशेष जिम्मेदारी पर बल दिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ‘One Earth One Health’ का संदेश दिया। उन्होंने महामारी से लड़ने के लिए भारत के ‘समग्र समाज’ के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला।  इस दौरान पीएम मोदी ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और वैक्सीन प्रबंधन के लिए ओपन सोर्स डिजिटल टूल्स के भारत के सफल उपयोग पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने अन्य विकासशील देशों के साथ अपने अनुभव और विशेषज्ञता को साझा करने की भारत की इच्छा से अवगत कराया। इसके अलावा, पीएम मोदी ने वैश्विक स्वास्थ्य शासन में सुधार के सामूहिक प्रयासों के लिए भारत के समर्थन की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने COVID संबंधित तकनीकों पर TRIPS छूट के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका द्वारा WTO में लाए गए प्रस्ताव के लिए G7 का समर्थन मांगा। Study91 Special Current Affairs Fact → पीएम मोदी ने ‘One Earth One Health’ का संदेश कहां दिया » G7 सम्मेलन के दौरान अरब-भारत ऊर्जा मंच का पहला संस्करण किन देशों की सह-अध्यक्षता में आभासी प्रारूप में आयोजित किया गया » भारत और मोरक्को G7 शिखर सम्मेलन यू.के. द्वारा आयोजित किया गया, जिसके सदस्य देश हैं » अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, इटली, जर्मनी और जापान हाल ही में किसने एशिया की पहली इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज कार्यशाला की मेजबानी की » IIT मद्रास हाल ही में नॉलेज इकोनॉमी मिशन का शुभारम्भ कहाँ किया गया » केरल हाल ही में बिम्सटेक की 24 वीं वर्षगांठ कब मनाई गई » 6 जून हाल ही में किसने ब्रिक्‍स विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्‍यक्षता की » एस. जयशंकर 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा » भारत 2021 किस देश ने ब्रिक्स खगोल विज्ञान कार्य-समूह की सातवीं बैठक का वर्चुअल मेजबानी किया » भारत G-20 स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की » इटली ने

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book