महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन
भारत को कार्बन न्यूट्रल बनाना
इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों को प्रोत्साहन
जी.आई. टैग प्रमाणित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए
भारी उद्योग मंत्रालय ने FAME-II योजना में बड़े संशोधनों की घोषणा की है। मंत्रालय ने भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए प्रोत्साहन निर्धारित किया है। मूल्य पक्ष और सब्सिडी पर हालिया संशोधनों के साथ सरकार का लक्ष्य पूरे भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना है। कीमत में कमी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में मदद करेगी और 2030 तक भारत को एक इलेक्ट्रिक वाहन राष्ट्र बनाने की सरकार की योजनाओं को मजबूत करेगी। यह योजना 2-व्हीलर, पैसेंजर 4-व्हीलर व्हीकल, 3-व्हीलर ऑटो, लाइट कमर्शियल व्हीकल्स और बसों सहित वाहन सेगमेंट को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इसमें हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी जैसे माइल्ड हाइब्रिड, प्लग इन हाइब्रिड, स्ट्रांग हाइब्रिड और बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं। इस योजना की निगरानी भारी उद्योग विभाग द्वारा की जाती है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में चर्चित FAME II योजना क्या है - इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों को प्रोत्साहन हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शिशु सेवा योजना शुरु की गई » असम भारत ने स्वच्छ ऊर्जा नवाचार के लिए कौन सा मिशन शुरु किया » इनोवेशन क्लीनटेक जम्मू कश्मीर में किस नदी परियोजना की तुलना नमामि गंगे परियोजना से की जा रही है » देविका नदी परियोजना हाल ही में किस राज्य में ‘ऑक्सी वन’ बनाने की घोषणा की गई » हरियाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पुणे में के अवसर पर किस पायलट प्रोजेक्ट को लांच किया - E-100 हाल ही में नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किस राज्य में मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया » रायपुर, छत्तीसगढ़ हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने YounTab योजना लांच की » लद्दाख CBSE ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया » कोडिंग और डेटा साइंस बुजुर्गो के लिए Senior Care Ageing Growth Engine (SAGE) Project किसके द्वारा लांच किया गया » सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
Post your Comments