निम्नलिखित में सत्य कथन है – कथन 1. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दो उत्कृष्टता केंद्रों का उद्घाटन किया। कथन 2. इसकी स्थापना सीमा सड़क संगठन द्वारा किया जाएगा। कथन 3. इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण करके जागरूकता पैदा करना है तथा यह पूर्वी और सड़कों, हवाई क्षेत्रों, सुरंगों और पुलों के निर्माण में विकास को बढ़ावा देने के लिए इन उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की गई है।

  • 1

    1 और 2 सही है।

  • 2

    1 और 3 सही है।

  • 3

    2 और 3 सही है।

  • 4

    1, 2 और 3 सही है।

Answer:- 4
Explanation:-

रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में सीमा सड़क भवन में सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation – BRO) द्वारा स्थापित दो उत्कृष्टता केंद्रों (Centres of Excellence (CoE) का उद्घाटन किया। सड़क सुरक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने और सड़कों, हवाई क्षेत्रों, सुरंगों और पुलों के निर्माण में विकास को बढ़ावा देने के लिए इन उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की गई है।यह दो उत्कृष्टता केंद्रों इस प्रकार हैं: Centre of Excellence for Road Safety & Awareness (CoERSA) –  इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण करके सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करना है और यह जान बचाने के तरीके भी सुझाएगा। Centre of Excellence for Roads, Bridges, Air Fields and Tunnels (CoERBAT) – यह पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी भारत में लगभग 60,000 किलोमीटर सड़कों, 19 हवाई क्षेत्रों, 56,000 मीटर पुलों और चार सुरंगों के विकास में प्राप्त ज्ञान को संस्थागत बनाने पर केंद्रित है। आंकड़ों के अनुसार, यह सड़क दुर्घटनाएं हर साल लगभग 1.5 लाख लोगों की जान ले लेती हैं।  सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation – BRO)- BRO एक सड़क निर्माण करने वाला बल है जो भारतीय सशस्त्र बलों का हिस्सा है। यह सीमावर्ती क्षेत्रों और मित्र पड़ोसी देशों में सड़क नेटवर्क का विकास और रखरखाव करता है।  यह 19 राज्यों, तीन केंद्र शासित प्रदेशों और पड़ोसी देशों जैसे अफगानिस्तान, भूटान, ताजिकिस्तान, म्यांमार और श्रीलंका में बुनियादी ढांचे का संचालन करता है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसके द्वारा स्थापित दो उत्कृष्टता केंद्रों का उद्घाटन किया गया »  सीमा सड़क संगठन हाल ही में चर्चित FAME II योजना क्या है -इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों को प्रोत्साहन हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शिशु सेवा योजना शुरु की गई » असम भारत ने स्वच्छ ऊर्जा नवाचार के लिए कौन सा मिशन शुरु किया » इनोवेशन क्लीनटेक जम्मू कश्मीर में किस नदी परियोजना की तुलना नमामि गंगे परियोजना से की जा रही है » देविका नदी परियोजना हाल ही में किस राज्य में ‘ऑक्सी वन’ बनाने की घोषणा की गई » हरियाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पुणे में के अवसर पर किस पायलट प्रोजेक्ट को लांच किया - E-100 हाल ही में नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किस राज्य में मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया » रायपुर, छत्तीसगढ़ हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने YounTab योजना लांच की » लद्दाख CBSE ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया » कोडिंग और डेटा साइंस

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book