हाल ही में 15 जून को कौनसा दिवस मनाया गया -

  • 1

    वैश्विक पवन दिवस

  • 2

    विश्व बुजुर्ग दुर्व्‍यवहार जागरूकता दिवस

  • 3

    विश्व पिता दिवस

  • 4

    1 और 2 दोनों

Answer:- 4
Explanation:-

हर साल 15 जून को वैश्विक पवन दिवस (ग्लोबल विंड डे) मनाया जाता है। यह पवन ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और लोगों को पवन ऊर्जा के लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। वैश्विक पवन दिवस को पहली बार 2007 में पवन दिवस के रूप में मनाया गया था।  बाद में, 2009 में इसका नाम बदलकर वैश्विक पवन दिवस कर दिया गया। विंडयूरोप और ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल (जीडब्लूइसी) द्वारा वैश्विक पवन दिवस का आयोजन किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (आईआरइएनए) के अनुसार, पवन ऊर्जा दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते अक्षय ऊर्जा स्रोतों में से एक है। भारत 2021-25 में 20GW पवन क्षमता स्थापित करेगा।  पवन ऊर्जा स्वच्छ ऊर्जा का स्रोत है और यह असीम है। वर्तमान में, भारत की कुल स्थापित पवन ऊर्जा क्षमता 38.789 GW है।  भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे बड़ी स्थापित पवन ऊर्जा क्षमता है। Study91 Special Current Affairs Fact → 1 जून » विश्व दुग्ध दिवस 2 जून » तेलंगाना राज्य दिवस 3 जून » विश्व साइकिल दिवस 5 जून » विश्व पर्यावरण दिवस 6 जून » अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति स्थापना दिवस
7 जून » विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 8 जून » विश्व महासागर दिवस 8 जून » विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस 09 जून » बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि 10 जून » विश्व भूगर्भ जल दिवस 10 जून » विश्व नेत्रदान दिवस 12 जून » विश्व बालश्रम निषेध दिवस 14 जून » विश्व रक्तदान दिवस 15 जून » विश्व बुजुर्ग दुर्व्‍यवहार जागरूकता दिवस 15 जून » वैश्विक पवन दिवस (ग्लोबल विंड डे)

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book