बजरंग पुनिया
अंशु मलिक
विनेश फोगट
पूजा ढांड़ा
पहलवान विनेश फोगट ने पोलैंड ओपन में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने पोलैंड ओपन के 53 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। यह उनका सीजन का तीसरा खिताब है। इससे पहले, उसने माटेओ पेलिकोन इवेंट (मार्च) और एशियन चैंपियनशिप (अप्रैल) में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने फाइनल में यूक्रेन की क्रिस्टीना बेरेजा को हराया। क्रिस्टीना बेरेजा ने पोलैंड ओपन में रजत पदक जीता। इससे पहले भारतीय पहलवान अंशु मलिक बुखार के कारण 57 किग्रा स्पर्धा से हट गयी थी । Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने पोलैंड ओपन में स्वर्ण पदक जीता -विनेश फोगट हाल ही में किस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय गोल के मामले में लियोनेल मेसी को पीछे किया » सुनील छेत्री भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम FIH विश्व रैंकिंग में किस स्थान पर है » चौथा और नौवा स्थान भारत सरकार के किस विभाग ने पहलवान सुशील कुमार को निलंबित किया » भारतीय रेलवे भारतीय बैंडमिंटन संघ के अध्यक्ष के रुप में चुना गया » हेमंत बिस्वा सरमा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ का अध्यक्ष चुना गया » नरिंदर बत्रा फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप का आयोजन कहाँ किया जाएगा » भारत 2022 महिला अंडर 20 महिला विश्व कप का आयोजन कहाँ किया जाएगा » कोस्टारिका 2022 हाल ही में किस खेल को स्थगित कर दिया गया » एशिया कप 2021 सबसे कम समय में (86 घण्टे) दो बार माउंट एवरेस्ट फतह किया » मिंगमा तेनजी महिला रग्बी विश्व कप कहाँ होने वाला है » न्यूजीलैण्ड 2022
Post your Comments