वीनू मांकड़
सौरभ गांगुली
सचिन तेंदुलकर
महेन्द्र सिंह धोनी
वीनू मांकड़ और कुमार संगकारा आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट के 10 दिग्गजों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है।
वीनू मांकड़ भारतीय क्रिकेट के महानतम ऑलराउंडरों में से एक हैं।
श्रीलंका के कुमार संगकारा को भी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
शामिल किए गए खिलाड़ियों की सूची:
प्रारंभिक युग (पूर्व 1918) - ऑब्रे फॉल्कनर और मोंटी नोबल
अंतर युद्ध युग (1918-1945) - सर लेरी कॉन्स्टैंटिन और स्टेन मैकबे
युद्ध के बाद का युग (1946-1970) - टेड डेक्सटर और वीनू मांकड़
वनडे युग (1971-1995) - डेसमंड हेन्स और बॉब विलिस
आधुनिक युग (1996-2016) - एंडी फ्लावर और कुमार संगकारा
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया - वीनू मांकड़
हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने पोलैंड ओपन में स्वर्ण पदक जीता -विनेश फोगट
हाल ही में किस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय गोल के मामले में लियोनेल मेसी को पीछे किया » सुनील छेत्री
भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम FIH विश्व रैंकिंग में किस स्थान पर है » चौथा और नौवा स्थान
भारत सरकार के किस विभाग ने पहलवान सुशील कुमार को निलंबित किया » भारतीय रेलवे
भारतीय बैंडमिंटन संघ के अध्यक्ष के रुप में चुना गया » हेमंत बिस्वा सरमा
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ का अध्यक्ष चुना गया » नरिंदर बत्रा
फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप का आयोजन कहाँ किया जाएगा » भारत 2022
महिला अंडर 20 महिला विश्व कप का आयोजन कहाँ किया जाएगा » कोस्टारिका 2022
हाल ही में किस खेल को स्थगित कर दिया गया » एशिया कप 2021
सबसे कम समय में (86 घण्टे) दो बार माउंट एवरेस्ट फतह किया » मिंगमा तेनजी
Post your Comments