हाल ही में किसके द्वारा स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए फोर्टिफाइड ब्रैन राइस तेल लॉन्च किया -

  • 1

    नाफेड

  • 2

    नाबार्ड

  • 3

    कृषि अनुसंधान संस्थान

  • 4

    बीज मिनीकिट संस्थान

Answer:- 1
Explanation:-

खाद्य एवं जन वितरण विभाग के सचिव श्री सुधांशु पांडेय ने नाफेड के फोर्टिफाइड ब्रैन राइस तेल (पुष्टिकारक चावल की भूसी का तेल) का ई-लॉन्च किया।  इस अवसर पर श्री सुधांशु पांडेय ने कहा कि नेफेड की इस पहल से भविष्य में आयातित खाद्य तेल पर देश की खपत निर्भरता काफी कम हो जाएगी।  उन्होंने यह भी कहा कि इससे भारतीय खाद्य तेल निर्माताओं को और अधिक अवसर मिलेंगे तथा प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत पहल को भी बल मिलेगा।  इस राइस ब्रैन आयल का विपणन नेफेड (राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड) द्वारा किया जाएगा। राइस ब्रैन तेल के कई स्वास्थ्य लाभ हैं, जिनमें इसके कम ट्रांस-फैट सामग्री और उच्च मोनो असंतृप्त और पॉली असंतृप्त वसा सामग्री के कारण कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करना शामिल है। Study91 Special Current Affairs Fact → किसके द्वारा स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए फोर्टिफाइड ब्रैन राइस तेल लॉन्च किया - नाफेड हाल ही में किस राज्य में प्रसिद्ध राजा परबा (Raja Parba) त्योहार मनाया गया - ओडिशा हाल ही में किस राज्य में बौद्ध गुफाओं की खोज की गई » महाराष्ट्र हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने ममी की खोज की है जोकि एक गर्भवती महिला की है » पोलैंड हाल ही में महाराष्ट्र ने कितने किलों के लिए विश्व धरोहर स्थल के टैग की मांग की » 14 हाल ही चर्चा में रहा अशोक स्तूप कहाँ स्थित है » लेह हाल ही में दुनिया की सबसे पुरानी गुफा कला (45000 साल) प्राप्त हुई » इंडोनेशिया के सुलावेसी हाक्कीपिक्की  जनजाति किस राज्य से संबंधित है » कर्नाटक (पक्षी पकड़ने वाले) हार्नबिल त्यौहार पहली बार मनाया गया » त्रिपुरा में

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book