आदि प्रशिक्षण पोर्टल
आदिवासी उद्धार पोर्टल
आदित्य उद्योग पोर्टल
आत्मनिर्भर आदिवासी पोर्टल
हाल ही में जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने ‘आदि प्रशिक्षण’ पोर्टल लांच किया। जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Programme) के सहयोग से यह पोर्टल विकसित किया है। इस पोर्टल का उद्देश्य देश भर में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यापक जानकारी प्रदान करना है। आदि प्रशिक्षण पोर्टल सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करके दूरस्थ क्षेत्र तक पहुंचने की एक पहल है ताकि आदिवासी समुदायों को उनके अधिकारों और लाभों तक पहुंच प्राप्त हो सके। यह प्रशिक्षण संस्थानों, संगठनों, विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों को एक साथ लाने का एक प्रयास है। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP):- यह संयुक्त राष्ट्र का वैश्विक विकास नेटवर्क है। इसका गठन वर्ष 1965 में किया गया था। यह कार्यक्रम देशों के बीच निवेश और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देता है। यह विकासशील देशों को अनुदान, प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करता है और कम विकसित देशों पर ध्यान केंद्रित करता है। Study91 Special Current Affairs Fact → केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किस पोर्टल को लॉन्च किया - आदि प्रशिक्षण पोर्टल हाल ही में किसके द्वारा स्थापित दो उत्कृष्टता केंद्रों का उद्घाटन किया गया - सीमा सड़क संगठन हाल ही में चर्चित FAME II योजना क्या है -इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों को प्रोत्साहन हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शिशु सेवा योजना शुरु की गई » असम भारत ने स्वच्छ ऊर्जा नवाचार के लिए कौन सा मिशन शुरु किया » इनोवेशन क्लीनटेक जम्मू कश्मीर में किस नदी परियोजना की तुलना नमामि गंगे परियोजना से की जा रही है » देविका नदी परियोजना हाल ही में किस राज्य में ‘ऑक्सी वन’ बनाने की घोषणा की गई » हरियाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पुणे में के अवसर पर किस पायलट प्रोजेक्ट को लांच किया - E-100 हाल ही में नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किस राज्य में मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया » रायपुर, छत्तीसगढ़ हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने YounTab योजना लांच की » लद्दाख CBSE ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया » कोडिंग और डेटा साइंस
Post your Comments