प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस सम्मेलन में मुख्य भाषण देने के लिए गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है -

  • 1

    G7 और नाटो सम्मेलन

  • 2

    वीवाटेक सम्मेलन

  • 3

    संयुक्त राष्ट्र योग सम्मेलन

  • 4

    जलवायु परिवर्तन सम्मेलन

Answer:- 2
Explanation:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून, 2021 को वीवाटेक (VivaTech) के 5वें संस्करण में मुख्य भाषण देंगे।  उन्हें मुख्य भाषण देने के लिए गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर अन्य प्रमुख वक्ता फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ और विभिन्न यूरोपीय देशों के मंत्री और सांसद होंगे। इसमें एपल के सीईओ टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसिडेंट ब्रैड स्मिथ और फेसबुक के चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग जैसे कॉरपोरेट लीडर्स भी शामिल होंगे। VivaTech:- यह यूरोप में सबसे बड़े डिजिटल और स्टार्ट-अप कार्यक्रमों में से एक है। यह 2016 में शुरू किया गया था और हर साल पेरिस में आयोजित किया जाता है।  यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से पब्लिसिस ग्रुप (Publicis Groupe) और लेस इकोस (Les Echos) नामक समूहों द्वारा आयोजित किया जाता है।  यह प्रौद्योगिकी नवाचार और स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र से हितधारकों को एक साथ लाता है। Study91 Special Current Affairs Fact → प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस सम्मेलन में मुख्य भाषण देने के लिए गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है - वीवाटेक सम्मेलन भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India’s Forex Reserve) कितने अरब डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुँच गया » 605 अरब डॉलर बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर 15 प्रतिशत वैश्विक न्यूनतम कर लगाने के ऐतिहासिक समझौते के समर्थन का फैसला किसने किया » जी-7 हाल ही में RBI की मौद्रिक नीति में रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट की दर है » 4.25% एवं 3.35% भारत वित्त वर्ष 2020 की तुलना में 2021 में कितने प्रतिशत FDI प्रवाह दर्ज किया » 10% अधिक भारत में सर्वाधिक निवेश करने वाला देश है » सिंगापुर (कुल निवेश 29%) वित्त वर्ष 2021 में कौन सा राज्य लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष प्राप्तकर्ता राज्य है » गुजरात

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book