विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है -

  • 1

    15 जून

  • 2

    16 जून

  • 3

    17 जून

  • 4

    18 जून

Answer:- 3
Explanation:-

विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) हर साल 17 जून को मनाया जाता है। यह दिन मरुस्थलीकरण और सूखे की उपस्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मरुस्थलीकरण को रोकने तथा सूखे से उबरने के तरीकों पर प्रकाश डालने के लिए मनाया जाता है। "रेस्टोरेशन. लैंड. रिकवरी. वी बिल्ड बेक बेटर विथ हेल्थी लैंड (Restoration. Land. Recovery. We build back better with healthy land)" 2021 के विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस का विषय है। विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस: इतिहास  1994 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने कठिनाई के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए 17 जून को "विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस" घोषित किया। विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस हर किसी को यह याद दिलाने का एक अनूठा अवसर हो सकता है कि मरुस्थलीकरण से अक्सर प्रभावी ढंग से निपटा जाता है, कि समाधान संभव हैं, जो वर्तमान उद्देश्य के लिए महत्वपूर्ण उपकरण हैं जो कम से कम स्तरों में मजबूत सामुदायिक भागीदारी और सहयोग में निहित हैं। Study91 Special Current Affairs Fact →

  • 1 जून » विश्व दुग्ध दिवस
  • 2 जून » तेलंगाना राज्य दिवस
  • 3 जून » विश्व साइकिल दिवस
  • 5 जून » विश्व पर्यावरण दिवस
  • 6 जून » अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति स्थापना दिवस
  • 7 जून » विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
  • 8 जून » विश्व महासागर दिवस
  • 8 जून » विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस
  • 09 जून » बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि
  • 10 जून » विश्व भूगर्भ जल दिवस
  • 10 जून » विश्व नेत्रदान दिवस
  • 12 जून » विश्व बालश्रम निषेध दिवस
  • 14 जून » विश्व रक्तदान दिवस
  • 15 जून » विश्व बुजुर्ग दुर्व्‍यवहार जागरूकता दिवस
  • 15 जून » वैश्विक पवन दिवस (ग्लोबल विंड डे)
  • 17 जून » विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book