भासन चार द्वीप के अल्पसंख्यक
चीन के अल्पसंख्यक
अमेरिका का राष्ट्रीय अवकाश
टीन एजर को दिया जाने वाला टीका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन को 19 जून या “जूनटीन्थ” (Juneteenth) को राष्ट्रीय अवकाश बनाने के लिए एक कानून पर हस्ताक्षर करेंगे। इस अवकाश को संघीय सरकार द्वारा अमेरिकी गृहयुद्ध के बाद दासता की समाप्ति के उपलक्ष्य में मान्यता दी जाएगी। यह जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की पृष्ठभूमि में पारित किया गया था जिसने अमेरिका में नस्लवाद विरोधी प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जूनटीन्थ लगभग चार दशकों में बनाया गया पहला नया संघीय अवकाश होने जा रहा है। जूनटीन्थ क्या है → June + nineteenth = Juneteenth, हर साल 19 जून को मनाया जाता है। यह अमेरिका में गुलामी के अंत का राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने वाला सबसे पुराना स्मरण दिवस है। इस दिन को 47 अमेरिकी राज्यों और कोलंबिया जिले में अवकाश के रूप में मान्यता प्राप्त है। जूनटीन्थ उत्सव की शुरुआत 1866 में टेक्सास राज्य से हुई। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में चर्चा में रहा जूनटीन्थ (Juneteenth) क्या है - अमेरिका का राष्ट्रीय अवकाश रूस और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच किस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है - बाईडेन-पुतिन शिखर UN Trade Forum 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व किया - केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हाल ही में किस संगठन ने चीन को वैश्विक सुरक्षा चुनौती घोषित किया - नाटो (NATO) चीन के Belt and Road Initiative का मुकाबला करने के लिए किसने Build Back Better World (B3W) लॉन्च किया- G7 चर्चा में रहा Operation Trojan Shield क्या है » अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन किसने भारत के MSME क्षेत्र के लिए 50 करोड डॉलर के सहायता कार्यक्रम को स्वीकृति दी » IBRD हाल ही में सेनकाकू द्वीप को लेकर किन दो देशों में विवाद बढ़ा » चीन - जापान हाल ही में अफ्रीकी संघ ने किस देश को निलंबित कर दिया » माली
Post your Comments