हाल ही में किसे भारत के WTO मिशन में निदेशक के रूप में नियुक्त किया -

  • 1

    मुकेश शर्मा

  • 2

    रंजीत सिंह डिसाले

  • 3

    नीरा टंडन

  • 4

    आशीष चांदोकर

Answer:- 4
Explanation:-

भारत सरकार ने एक निजी व्यक्ति आशीष चांदोरकर को विश्व व्यापार संगठन में भारत के स्थायी मिशन में तीन साल के लिए काउंसलर नियुक्त किया है। मिशन में पहली बार किसी निजी व्यक्ति को नियुक्त किया गया है। चांदोरकर बेंगलुरु स्थित पालिसी थिंक टैंक स्माहि फाउंडेशन ऑफ पॉलिसी एंड रिसर्च (Smahi Foundation of Policy and Research) के निदेशक हैं। विश्व व्यापार संगठन 164 सदस्यीय बहुपक्षीय निकाय है, जो वैश्विक व्यापार से संबंधित है। भारत 1995 से इसका सदस्य है। विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक → नगोज़ी ओकोंजो-इविआला विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय → जिनेवा, स्विट्जरलैंड विश्व व्यापार संगठन की स्थापना → 1 जनवरी 1995 Study91 Special Current Affairs Fact → किसे भारत के WTO मिशन में निदेशक के रूप में नियुक्त किया - आशीष चांदोकर WHO वैश्विक वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य-तकनीकी सलाहकार समूह का मानद सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया - प्रोफेसर मुकेश शर्मा संयुक्त राष्ट्र महासभा ने व्यापार और विकास पर UNCTAD के अध्यक्ष पद के लिए चुना - रेबेका ग्रिनस्पैन हाल ही में किसे यूएन ब्यूरोकेसी के प्रमुख के रुप में चुना गया » के. नागराज नायडू हाल ही में नौसेना में महानिदेशक के रुप में पदभार ग्रहण किया है » राजेश पेंधरकर हाल ही में किसे केंद्र सरकार ने चुनाव आयुक्त नियुक्त किया » अनूप चंद्र पांडे हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया » अब्दुल्ला शाहिद किसे उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है » बाला कृष्ण नारायण हाल ही में वायु सेना का अगला उप प्रमुख किसे नियुक्त किया गया » एयर मार्शल विवेक राम चौधरी विश्व बैंक का सलाहकार किसे नियुक्त किया गया » रंजीत सिंह डिसाले (वैश्विक शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता)

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book