किस देश को अपने नए संसद भवन के निर्माण के लिए भारत सरकार से (जून 2021 में) 108.28 मिलियन अमरीकी डालर की ऋण सहायता प्राप्त हुई -

  • 1

    इस्वातिनि

  • 2

    मालदीव

  • 3

    बोत्सवाना

  • 4

    सेशेल्स

Answer:- 1
Explanation:-

भारत सरकार (GoI) ने अपने नए संसद भवन के निर्माण के लिए इस्वातिनी (पूर्व में स्वाज़ीलैंड) को 108.28 मिलियन अमरीकी डालर की अपनी चौथी लाइन ऑफ क्रेडिट (LoC) प्रदान की। इस्वातिनी के बारे में → यह अफ्रीका का सबसे छोटा देश है। राजधानियाँ  → मबाबेन, लोबम्बा मुद्रा → स्वाज़ी लिलंगेनी (SZL) Study91 Special Current Affairs Fact → किस देश को अपने नए संसद भवन के निर्माण के लिए भारत सरकार से (जून 2021 में) 108.28 मिलियन अमरीकी डालर की ऋण सहायता प्राप्त हुई » इस्वातिनि  क्षय रोग मुक्त भारत (Tuberculosis-Free India) का लक्ष्य कब तक हासिल कर लिया जाएगा » 2025 तक कैबिनेट ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के किस मिशन को मंजूरी दी » डीप ओशन मिशन नागा शांति समझौते और नागा राजनीतिक मुद्दों पर केंद्र सरकार के साथ वार्ता के लिए, एक समिति गठित की गई, जिसकी अध्यक्षता की जाएगी » मुख्यमंत्री नेफियू रियो हाल ही में किस देश को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद के लिए चुना गया » भारत हाल ही में किस राज्य ने नीति आयोग की तर्ज पर एक थिंक टैंक का गठन किया » गोवा बुजुर्गो के लिए Senior Care Ageing Growth Engine (SAGE) Project किसके द्वारा लांच किया गया » सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए कौन सी स्कीम लांच की गई » PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book